Headlines

मोदी भाजपा आरएसएस हिन्दू समाज के ठेकेदार न बने देश सबका- गुरमीत सिंह मंगू


रीवा/ मोदी जी, भाजपा आरएसएस हिंदू समाज के ठेकेदार न बने देश सबका है उक्त प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने दी व कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के दिए गए बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर राहुल जी को भाजपा बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास दौरान श्काराचार्य जी ने मोदी को चेतवानी दि थी तथा
लोकसभा चुनाव में भगवान राम जी ने भी न्याय किया एवं अयोध्या की जनता भाजपा मोदी का घमड़ तोड़ दिया इसके बाद भी उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। कांग्रेस नेता श्री मंगू ने आगे कहा कि राहुल के हमलों का सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं है, जिसके चलते सत्ता पक्ष अनर्गल बातें करके अपना वचाव कर रही है। सदन में राहुल गांधी ने जनता के मुद्दों को उठाया जिसमें अग्निवीर योजना, मणिपुर की घटना और बेरोजगारी के मुद्दे शामिल थे, वहीं उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू समाज का ठेकेदार नहीं है राहुल गांधी ने कहा था कि हिन्दू न तो डरता है और न ही डराता है इससे भाजपा में बौखलाहट होगई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दस सालों में 70 पेपरलीक हो चुके हैं और मोदी विदेशों में घूमते रहे उन्होंने कहा कि मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ । और अब कभी हिंदू तथा कभी सनातन की बात कह कर देश की जनता को धोखा देना चाहते हैं जो अब होने बाला नहीं।

शिवेंद्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *