
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष किसान नेता कुंवर सिंह ने आज सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट नौजवान किसान मजदूर और गरीबों के लिए दिशाहीन बजट है आशा थी कि सरकार बेरोजगारों के लिए नए आयाम आएंगे और युवाओं के दिन बहरेंगे इसी प्रकार किसानो का कर्ज माफ होगा व एमएसपी की गारंटी होगी तथा कृषि उपकरण व रासायनिक करो में छूट होगी लेकिन ऐसा किसी भी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं किया गया साथ में भाजपा सरकार द्वारा घोषित धान का समर्थन मूल्य 3100 हुआ गेहूं का 27 00 घोषणा पत्र में होने के बावजूद भी भाजपा सरकार ने शामिल नहीं किया है इससे साबित होता है कि किसान युवा बेरोजगार को किसी प्रकार का कोई राहत का बजट नहीं है इस दिशाहीन बजट ने गरीबों की कमर तोड़ दी है
शिवेंद्र तिवारी