डियर इंडियन क्रिकेट टीम, आज ये देश तुमसे कुछ कहना चाहता है
शिवेंद्र तिवारी कल सुबह से मेरे मन में अजीब अजीब सवाल आ रहे थे. पता नहीं क्यों लेकिन मैं जीत के विषय में सोच ही नहीं पा रहा था. भले ही टीम फाइनल में आ चुकी थी और अब हम ऐतिहासिक जीत से महज कुछ कदमों की दूरी पर थे लेकिन मन में यकीन नहीं…