शिवेंद्र तिवारी

इस मैच का असर मेरे छोटे से बालमन पर इस तरह पड़ा था कि मै आज भी सचिन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज मानता हूँ। हम बात कर रहे है 2003 के विश्व कप मे भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले की। मैंने क्रिकेट बस देखना ही शुरू किया था या यो कह लीजिए कि मैंने क्रिकेट इसी मैच से देखना शुरू किया था। पाकिस्तान ने भारत को 274 का लक्ष्य दिया था उस समय वैसे भी ये लक्ष्य बहुत बड़ा माना जाता था। और उस पर से पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण जिसमे वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर , अजहर महमूद, सकलैन मुश्ताक जैसे दिग्गज थे जिनके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाजों के पाव कापते थे। उस पर से पाकिस्तानी गेंदबाजों की बड़ी बड़ी बाते भी भारतीय दर्शकों के दिल मे डर पैदा कर रहा था। शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को खुला चैलेंज दे दिया था।
खैर भारत ने पारी की शुरुवात किया और देखते ही देखते भारत का स्कोर 5 ओवर मे 50 रन हो गया सचिन को चैलेंज करने वाले शोएब अख्तर अपने पहले ही ओवर मे सचिन से मार खा कर कही एक कोने मे दुबके हुए थे। पाकिस्तान के सभी गेंदबाज असहाय नजर आ रहे थे सचिन सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे। सचिन द्वारा अख्तर की गेंद पर लगाया गया पॉइंट के ऊपर से छक्का आज भी जेहन मे बसा हुआ है और उससे बेहतरीन सचिन का शोएब अख्तर के गेंद पर खेला गया स्टेट ड्राइव ऐसा लगा गेंद को केवल पुश किया लेकिन टाइमिंग ऐसी लाजवाब की गेंद सीधे दंदानते बॉउन्ड्री के बाहर। क्या वसीम क्या वकार क्या मुश्ताक सभी एकदम से लूटे पिटे नजर आ रहे थे। सचिन ने उस मैच मे 75 गेंद पर 98 रन बनाए थे और एक नामुमकिन जीत को मुमकिन कर दिया था। सचिन के इस पारी को मै कभी भी भूल सकता, क्या आपको उस मैच कुछ और पल याद है तो हमारे साथ शेयर जरूर करें।