Headlines

निगम आयुक्त निकले शहर भ्रमण पर, जल भराव क्षेत्र का किया निरीक्षण

जल भराव क्षेत्र के लिए विशेष सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ सौरव सोनवणे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
नगर निगम रीवा में बाढ़ प्रभावित लो लाइन क्षेत्रों के संबंध में निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे द्वारा जोनल अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। जिनमें बिछिया नदी के जल भरॉव क्षेत्र जिनमें रानीतालाब, सिन्धीं कालोनी, अशोक नगर, पचमठा, घोघर आदि क्षेत्रों में वर्षा के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु लांग टर्म समाधान की कार्ययोजना जल्द तैयार की जाय। नदी में जल स्तर बढऩे पर ऐसे मोहल्ले जहॉ जल भरॉव जल्दी होता है एवं नदी से लगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में तत्काल पहुॅचाने एवं सूचना प्रेषित करने का तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान कहा गया कि वार्ड 41, 35, 36 में भारी मात्रा में जल बहाव वाले नालो की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए एवं बाढ़ प्रभावित नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी बड़े नाले नालियों की प्रमुख रूप से गाद/कचरा हटाते हुए सफाई कराया जाय जिससे जल निकासी सुचारू रूप से बनी रहे। प्रत्येक वार्ड प्रभारी, वार्डवार मैप तैयार कर नागरिक अधोसंरचना एवं मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए। पुराने बस स्टैण्ड का स्थल निरीक्षण कर श्रमिकों, यात्रियों को ठहरने के लिए आश्रय स्थल का प्रस्ताव तैयार कराया जाय एवं ट्राफिक कंन्जेशन निर्मित न हो ऐसा वर्कप्लान तैयार किया जाय साथ ही नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानो में आवश्यक रूप से डस्टबिन रखवाया जाय एवं डस्टबिन न पाये जाने पर स्पाट फाईन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *