
रीवा।जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज 27 जून को दोपहर दो बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है,
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल करेंगी, बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, वृक्षारोपण की तैयारी पंचायत निधि के उपयोग, जल जीवन मिशन के कार्यों,कृषि आदान तथा आयुष्मान योजना की समीक्षा की जाएगी,
बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों को तीसरा और चौथा समयमान वेतनमान स्वीकृत करने के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिला पंचायत सीईओ आईंएएस डॉ. सौरभ सोनवणे ने सामान्य सभा के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है, डॉ. सोनवणे ने सभी संबंधित अधिकारियों को एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।