शिवेंद्र तिवारी

सुनैना फौजदार शो में अंजली मेहता का किरदार निभाती हैं। उनके पति कुणाल भंबानी बिजनेसमैन हैं।
शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवडकर की पत्नी स्नेहल एक्टर रही हैं। हालांकि शादी के बाद वह एक्टिंग छोड़ परिवार संभालती हैं।
अंबिका रंजनकर शो में कोमल हाथी का किरदार निभाती हैं। उनके पति अरुण रंजनकर बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा पेशे से राइटर हैं। स्वाति लोढ़ा मैनेजमेंट विषय की लेखिका हैं।
तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक की पत्नी रेशमी हाउसवाइफ हैं।
सोनालिका जोशी शो में माधवी भाभी का किरदार निभाती हैं। सोनालिका की शादी समीर जोशी से हुई है। समीर जोशी मराठी एक्टर हैं।
शो में दयाबेन के किरदार से पॉपुलर होने वालीं दिशा वकानी ने साल 2015 में मयूर पांड्या से शादी की थी। दिशा के पति चार्टेड अकाउंटेंट हैं।
शो के प्रमुख किरदार जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी की वाइफ का नाम जयमाला जोशी है। जयमाला एक हाउसवाइफ हैं।