ओवरटेक करने के चक्कर में एम्बुलेंस ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई, 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी
घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, दो की हालत गंभीर
विशेष संवाददाता, रीवा
अपने परिजन का अंतिम संस्कार करवा कर लौट रहे लोग रीवा चोरहटा बाईपास के निकट सडक़ हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि इसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए हैं। गायों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कटनी का एक परिवार अपने परिजन की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए एक निजी एंबुलेंस से प्रयागराज ले गया था और वहां पर अंतिम संस्कार के पश्चात वह लोग लौटकर कटनी जा रहे थे। चंदुआ नाला चोर हटा के पास जब एंबुलेंस चालक पहुंचा तो सामने आगे आगे एक ट्रक जा रहा था जिसे वह ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। ड्राइवर समझ नहीं पाया और ट्रक का पिछला हिस्सा एंबुलेंस के दूसरे साइड के हिस्से को छू गया जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। यह भी जानकारी दी गई है कि एंबुलेंस काफी तेज गति में थी जिससे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और उसकी एम्बुलेंस लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस सडक़ हादसे में घटना स्थल पर ही एंबुलेंस में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य 4 घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी निकट के थाना चोर हटा को मिलने पर पुलिस बल आया और एंबुलेंस से सभी को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर बताई गई है।