विकास की खाई थी कसम, भ्रष्टाचार में डुबो दी कलम
ग्राम पंचायत कर्मचारी का चला कुछ ऐसा जादू की पलक झपकते गायब हो गई सामग्री
शिवेंद्र तिवारी
हनुमना/ ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही छत के नीचे सभी तरह की आनलाइन सुविधा मुहैया कराने के लिए खोले गए ग्राम पंचायत कार्यालय महज शोपीस बने हैं। इनमें न तो कोई कर्मचारी बैठ रहा है और न ही कोई काम होता है। कई ग्राम पंचायत तो गंदगी से भरे पड़े हैं। इनकी सफाई तक नहीं कराई जा रही है। लोगों को आनलाइन आवेदन के लिए अब भी ऑनलाइन दुकान में जाकर जनसेवा केन्द्रों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत भवन बनवाए और इनमें सरकारी धन खर्च कर कंप्यूटर और उपकरणों का इंतजाम किया गया। हर जगह पंचायत सहायक की तैनाती भी की गई। लेकिन ज्यादातर पंचायत शाहपुर,बेलौही कला,अर्जुनपुर, खैरा,बलभद्र गढ़, गोपला, वराव, माजन मानिकराम ग्राम पंचायतों में सरंपच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का चल रहा बे लगाम राज। कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं। वही ग्रामीण से किसी भी काम को करने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम वसूली जाती है और पैसे नही देने पर छोटे-छोटे काम के लिए जनपद या तहसील मुख्यालय के काटने पड़ते है चक्कर। हनुमना ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवो में ग्राम पंचायत भवन से कोई कार्य नहीं हो रहा है। जबकि ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, खसरा-खतौनी, बिजली का बिल, परिवार रजिस्टर की नकल आदि सुविधाएं दी जानी है। ग्राम पंचायत में सोमवार से शनिवार तक सरपंच,सचिव, आशा,आंगनवाड़ी, संबंधित कर्मचारी समेत राजस्व विभाग के कर्मचारियों का सुबह 10 से बैठना अनिवार्य है। जिससे ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके। लेकिन कोई भी कर्मचारी पंचायत भवन नही पहुंचता है। इसके अलावा ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतो में बने पंचायत भवन महज शोपीस बने हुए हैं।
ग्राम पंचायत में तिकड़ी का खेल जारी
हनुमना के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
पंचायत कर्मचारी का चला जादू कंप्यूटर एवं टीवी कहां हुई गायब
दर असल आपको बता दे कि जिला मऊगंज के जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम पंचायत गोपला में प्रशासन का कोई डर भय नहीं चलाया ऐसा जादू की कंप्यूटर सामग्री एवं टीवी ग्राम पंचायत से हुई गायब।
हनुमना एसडीएम का सख्त आदेश अगर किसी ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मचारी के साथ कंप्यूटर सामग्री एवं टीवी नहीं पाई जाती है तो पंचायत कर्मचारी को दोषी पाया जाता है और उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाबजूद भी गोपला में ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को नही है किसी का भय और पलक झपकते ही गायब हुई सामग्री।