Headlines

नगरपरिषद त्योथर बस स्टैण्ड से मीर बहरी टमस घाट तक सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर हुआ अतिक्रमण

बने हुए हैं पक्के मकान

नगरपरिषद त्योथर बना मूकदर्शक

अतिक्रमण के चलते लगता है जाम

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

त्योथर रीवा जिले की नगर परिषद त्योथर सदैव सुर्खियों में बनी रहती है जो मामला प्रकाश में आया है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नगरपरिषद त्योथर बस स्टैण्ड से जो त्योथर मेन बाजार से मीर बहरी घाट टमस को जाता है कभी इस नदी घाट से चिल्ला त्योंथर नदी से इस पार से उस पर जाने के लिए बड़े वाहन बड़ी आसानी से आया जाया करते थे चौड़ा मार्ग हुआ करता रहा है लेकिन वर्तमान समय में बस स्टैण्ड त्योथर से नदी घाट तक अवैधानिक रूप से भवनों के निर्माण हो जाने के कारण मार्ग भी संकीर्ण हो गया है और बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को कुछ अराजक तत्वों के द्वारा जमीनों को हड़प कर औने पौने दामों में बेच दिया गया जहां पर वर्तमान समय में लोगो ने सरकारी जमीनों पर अवैधानिक रूप से भवनों का निर्माण भी करा लिया गया जिसे मार्केट का मेन बस स्टैण्ड भी कहां जाता है नदी घाट रोड पर भी मौके पर टैम्पो खड़े टैम्पो रहते हैं जहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है सब से बड़ी बात तो यह है कि नगर परिषद त्योथर की सरकारी जमीनो पर बस स्टैंड से लेकर नदी घाट तक अनाधिकृत रूप से लोगों ने अतिक्रमण करके पक्का भवन का निर्माण करा लिए जहां पर बगल से ही कोल राजाओं की गढ़ी को संवारने का कार्य मध्यप्रदेश शासन द्वारा कराया जा रहा है और काफी दिनों से मीर बहरी टमस नदी घाट पर आने जाने के लिए पुल की मांग भी होती रही है जिसे शासन की ओर से मांग को मान भी लिया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा किन्तु कोलगढी एवं उसके आसपास की जमीन जो अतिक्रमण युक्त है भूमाफिया के द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करा लिया गया है उस ओर अधिकारियों का ध्यान क्यों नहीं जा पा रहा है जो एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है और दुकानों को किराये में देकर अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा मनमाने तरीके से किराया भी बसूल किया जा रहा है राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं नगर परिषद त्योथर के राजस्व निरीक्षक का ध्यान आखिरकार इस ओर अब तक क्यो नही गया नगरपरिषद की जमीन को अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा कब्जा किया जा रहा है जब से नगर परिषद त्योथर का गठन हुआ है तबसे लेकर आज तक नगरपरिषद को अपनी ही जमीनो का कोई रिकॉर्ड नहीं है जो एक बड़ा दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है ज़मीन अतिक्रमण कर्ताओ को आखिरकार अब तक कोई नोटिस भी नहीं जारी किया गया ऐसे अनाधिकृत रूप से बनें मकानों के ऊपर शासन का बुलडोजर कब चलेगा कही नगरपरिषद की मिली भगत तो नहीं है जो एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होना कही न कही संलिप्तता झलकती दिखाई पड रही है अतिक्रमण युक्त ज़मीन खाली भी होगा या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है जांच होगी भी या नहीं यह तो वक्त ही तय करेगा जिसका खुलासा तो जांचोंपरान्त ही सम्भव है नगर परिषद के वार्ड क्रमांक एक से लेकर 15 वार्डों में परिषद की भूमि अतिक्रमण युक्त है भूमाफिया जमीनों को कब्जा कर रहे हैं और उन पर आलीशान भवन का निर्माण करा कर किराया में बडे पैमाने पर उठाया गया है कभी नगर में बस निकल कर आया जाया करती थी किन्तु आज वर्तमान समय में पूरी मार्केट अतिक्रमण के चपेट में हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है तहसील स्तरीय अधिकारियों से लेकर जिले के आलाधिकारियों का आना जाना भी लगा रहता हें किन्तु अतिक्रमण की तरफ किसी का ध्यान अब तक क्यों नहीं गया सफेद पोस तो वोट की राजनीति के चक्कर में खुलकर सामने नहीं आ पाते कि कहीं उनका वोट न खिसक जाए किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों को कौन सा वोट चाहिए क्यों कोई कार्यवाही नहीं करते कहीं रिटायरमेन्ट के बाद चुनाव लडने का मंसूबा न पाल रखे हो इसलिए कार्यवाही से बचते नजर आ रहे हो वहरहाल या तो भविष्य में क्या होगा यह तो देखनें वाली बात होगी अवैध अतिक्रमण युक्त जमीन से बने भवन डमीडोज होंगे भी या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है

आपकी खबर हमारी नजर हमारे संवाददाता कमलेश शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट

शिवेंद्र तिवारी 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *