Headlines

टोल प्लाजा पर मंत्री के परिवार से की अवैध वसूली


फास्टेग को ब्लैक लिस्टेड कहकर फाइन के साथ टोल कर्मियों ने लिए जबरन पैसे।

Shivendra Tiwari


भोपाल 22 जून। टोल प्लाजा पर आम नागरिकों से विवाद और वसूली होना आम बात है। लेकिन जब किसी मंत्री के परिवार से ही गलत तरीके से पैसे ले लिए जाएं तो यह मामला गंभीर हो जाता है। यह वाक्या है मध्यप्रदेश के पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के परिवार का। आज शनिवार को श्री पटेल की पत्नी पुष्पलता सिंह पटेल व बेटी प्रतिज्ञा सिंह पटेल सुबह भोपाल से गोटेगांव के लिए अपने भाई की गाड़ी क्रमांक एमपी04TB 3852 से रवाना हुए। जब टोल प्लाजा विशनखेड़ा पहुंचे तो टोल कर्मी ने बताया कि फास्टेग में रिचार्ज राशि नहीं है। तो श्री पटेल के परिवार ने बिना परिचय बताए उसका भुगतान सुबह 9 बजकर 12 बजे फाइन के साथ कैश 80 रुपए की रसीद कटाई। लेकिन गाड़ी का सही पूरा नंबर टोल प्लाजा कर्मियों ने मशीन मे अंकित नहीं किया। उसके बाद वाहन चालक ने अपने मालिक को फ़ोन करके फास्टेग को 1000 की राशि से रिचार्ज कराया। जब आगे बढ़े तो अगले हर्षिली टोल प्लाजा पर 10 बजकर दो मिनिट पर फास्टेग से 150 रुपए की राशि कट गई। लेकिन जब आगे चलकर खिरिया टोल प्लाजा पहुंचे तो उस टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मियों ने उस फास्टेग को ब्लैक लिस्टेड करार कर दिया और कहा कि फाइन के साथ कैश पैसे देना पड़ेगें। पटेल परिवार ने 10 बजकर 25 मिनिट पर फाइन के साथ 190 रुपए की राशि का कैश भुगतान कर दिया। पूर्व की कैश रसीद की भांति खिरिया टोल प्लाजा की रसीद में भी गाड़ी का पूरा नंबर दर्ज नहीं किया। जब गाड़ी का सही नंबर दर्ज करने की बात कही गई तो टोल प्लाजा कर्मी ने कहा हम ऐसे ही नंबर दर्ज करते हैं। गाड़ी का पूरा नंबर दर्ज करने से इंकार कर दिया। जब फास्टेग की जांच कराई गई तो फास्टेग सही पाया गया। इससे साफ है कि किस तरीके से आम नागरिकों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा लूट करने के नए नए तरीके निकाले जा रहे हैं।
जब पटेल परिवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस घटनाक्रम की शिकायत जिम्मेदार अधिकारीयों से कर कार्यवाही करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *