विभागीय जांचों के चलते थाना प्रभारी नहीं रह सकते उपनिरीक्षक और निरीक्षक। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश का शुरु हुआ पालन। विभागीय जांच के चलते सिंगरौली एसपी ने बरगवा थाना प्रभारी को हटाया। विभागीय जांच वाले उपनिरीक्षक और निरीक्षकों की नहीं होगी थानों में पोस्टिंग। पुलिस मुख्यालय के आदेश के चलते विभागीय जांच बाले उपनिरीक्षक और निरीक्षकों की नहीं होगी थानों में पोस्टिंग।
