Shivendra Tiwari

दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने भी गौतम गंभीर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया है। न्यूज़ 18 ने BCCI सोर्स के हवाले से बताया है कि डब्ल्यूवी रमन ने काफी विस्तृत तरीके से अपना प्लान पेश किया, जिसके जरिए वह टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी जिताएंगे। गौतम गंभीर ने ऐसा कोई प्लान पेश नहीं किया, बल्कि सिर्फ सवालों के जवाब दिए। CAC यानी क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल के मेंबर्स डब्ल्यूवी रमन की प्रेजेंटेशन से काफी खुश थे। हालांकि फिलहाल कोच की नियुक्ति के लिए गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए और डब्ल्यूवी रमन 59 वर्ष के हैं। यानी साल 2027 में वह इस पद के योग्य नहीं रह जाएंगे। डब्ल्यूवी रमन भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेल चुके हैं। रमन के नाम 11 टेस्ट में 448 रन दर्ज हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 27 मुकाबलों में कुल 617 रन दर्ज हैं।
डब्ल्यूवी रमन ने वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी ठोकने के साथ-साथ 85 विकेट भी लिए। उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 1997 में केपटाउन में दिग्गज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेला था। 59 वर्षीय रमन का जन्म चेन्नई में हुआ था। रमन की गिनती मौजूदा दौर में देश के सबसे काबिल कोचों में की जाती है। वह इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और बंगाल जैसी बड़ी रणजी टीम को कोचिंग दे चुके रमन भारतीय अंडर-19 टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी बार IPL का खिताब दिलाने में रमन की अहम भूमिका रही। इस दौरान उन्होंने टीम के बल्लेबाजी कोच का दायित्व बखूबी निभाया। अगर इंटरव्यू की प्रक्रिया सिर्फ खानापूर्ति नहीं हुई, तो डब्ल्यूवी रमन गौतम गंभीर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं vindhya Bharat live मेंशन कर बताएं, आप डब्ल्यूवी रमन और गौतम गंभीर में किसे टीम इंडिया का अगला हेड कोच देखना चाहते हैं?