Headlines

जिस रो-को को रोकने में विपक्षी टीम के गेंदबाज अक्सर नाकाम रहते थे, उस जोड़ी को इस T-20 वर्ल्ड कप में स्टार्ट करना मुश्किल हो गया है।

Shivendra Tiwari

जिस रो-को को रोकने में विपक्षी टीम के गेंदबाज अक्सर नाकाम रहते थे, उस जोड़ी को इस T-20 वर्ल्ड कप में स्टार्ट करना मुश्किल हो गया है। ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 8 राउंड में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा बेशुमार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में चलता कर दिया। तीसरी ओवर की पांचवीं फुलर लेंथ गेंद सरफेस से थोड़ा रुक कर आई। शुरुआत से ही नजर आ रहा था कि विकेट में दोहरा पेस है। हिटमैन ने एक्रॉस द लाइन स्विंग किया, लेकिन मिड ऑन के हाथ कैच दे बैठे। रोहित शर्मा 13 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से केवल 8 रन बना सके। भारत को 11 पर पहला झटका लगा।

परिस्थितियां बदल गईं, लेकिन T-20 वर्ल्ड कप में फिर एक बार ओपनिंग पार्टनरशिप क्लिक नहीं कर सकी। विराट कोहली का खेल राशिद खान ने खत्म कर दिया। राशिद खान ने नवें ओवर की तीसरी गेंद फुलर एंड क्विकर ऑन ऑफ स्टंप रखी। विराट कोहली सीधे वाइडर लॉन्ग ऑफ पर खड़े मोहम्मद नबी के हाथ चिप शॉट खेल बैठे। विराट कोहली के इस शॉट पर टाइमिंग परफेक्ट थी, लेकिन वह फील्डर को क्लियर करने लायक एलिवेशन नहीं जेनरेट कर सके। विराट कोहली ने 24 गेंद पर एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। भारत भले ही 47 रन से यह मुकाबला जीत गया, लेकिन आगे आने वाले बड़े मुकाबलों में सलामी जोड़ी की नाकामी भारी पड़ सकती है। Lekhanbaji मेंशन कर बताएं, रोहित और विराट का बल्ला खामोश क्यों है? हालत में सुधार कैसे लाया जा सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *