Headlines

54 साल की उम्र में, जब ज़्यादातर लोग रिटायरमेंट का प्लान बना रहे होते हैं, तब आभा शर्मा अपने सपने पूरे कर रही हैं।

शिवेंद्र तिवारी

54 साल की उम्र में, जब ज़्यादातर लोग रिटायरमेंट का प्लान बना रहे होते हैं, तब आभा शर्मा अपने सपने पूरे कर रही हैं। अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही सीरीज पंचायत-3 में अम्मा जी का किरदार निभाने वाली आभा शर्मा ने साबित किया है कि अगर इंसान कुछ ठान ले तो जीवन की कोई निरंतरता, कोई अड़चन उसे सपनों को साकार करने से नहीं रोक सकती।

35 साल की उम्र में एक बीमारी के कारण आभा के सारे दांत टूट गए थे। वह 54 साल की उम्र तक एक्टिंग भी नहीं कर सकी थीं। लेकिन 74 की उम्र में वह देश की बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज में एक किरदार भी निभा रही हैं और लोगों की चहेती भी बन गई हैं।

आभा बताती हैं, “मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी। लेकिन, मेरी मां को फिल्म इंडस्ट्री मंजूर नहीं थी। उन्हें यह पेशा पसंद नहीं था और मैं उनकी इच्छा के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी। हालांकि मेरे परिवार में लोग अच्छे-खासे पढ़े लिखे थे, लेकिन वे थोड़े रूढ़िवादी थे। मेरी मां के निधन के बाद मैंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया। इस बार मुझे मेरे भाई-बहनों का समर्थन मिला।”

पिता की मृत्यु के बाद बीमार मां का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आभा पर आ गई, इस वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की। हमेशा से एक कलाकार बनने की चाहत रखने वाली आभा ने जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से डिप्लोमा हासिल किया और 1979 में वह एक अध्यापिका बन गईं।

आभा के लिए जीवन का संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ। महज 35 की उम्र में मसूड़ों में इन्फेक्शन की वजह से उनके सारे दांत टूट गए। इसके बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा। फिर 45 की उम्र में एक बीमारी के कारण उनके हाथ-पैरों में कंपन शुरू हो गया। जीवन के निरंतर कठिन होने के बावजूद आभा ने कभी मायूसी को हावी नहीं होने दिया।सबसे खास बात यह कि वह कभी एक अदाकारा बनने का अपना सपना नहीं भूलीं। फिर 1991 में एक दिन उन्होंने बतौर अध्यापिका अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

2008 में उन्होंने आखिरकार लखनऊ में थिएटर करना शुरू कर दिया।साल 2009 में आभा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एडवर्टाइजमेंट के लिए ऑडीशन दिया। यह उनका पहला ऑडीशन था। वह पहले ही ऑडीशन में सफल रहीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई में ऐड शूट करने का मौका मिला।

इसके बाद आभा को कई फिल्मों में एक्टिंग के ऑफर आए, जिनमें से एक ‘इशकज़ादे’ थी। थिएटर में आभा के साथी अनुराग शुक्ला शिवा ने कोविड के बाद उन्हें पंचायत के लिए एक ऑडीशन टेप रिकॉर्ड करने के लिए राजी किया। इसी टेप ने आभा को पंचायत में अम्मा जी का रोल दिला दिया। वह बताती हैं कि उस समय वह वेब सीरीज का मतलब नहीं जानती थीं लेकिन पंचायत के सेट पर पहुंचने के बाद वह सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हो गईं।

54 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली आभा कहती हैं, “अगर आप किसी चीज को लेकर जुनून रखते हैं, तो कोशिश और उम्मीद न छोड़े।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *