
मात्र 14 साल की उम्र में बिंदिया गोस्वामी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था 1976 में उनकी पहली फिल्म ‘जीवन ज्योति’ रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ विजय अरोड़ा को कास्ट किया गया था. ये फिल्म कमाल नहीं कर सकी, लेकिन समीक्षकों ने उनके काम को सराहा और उन्हें आगे भी कई फिल्मों में काम मिलता गया. इसके बाद 1978 में उन्हें फिल्म ‘खट्टा मीठा’ मैं देखा गया. ये फिल्म हिट साबित हुई और बिंदिया का भी नाम फिल्मी गलियारों में गूंजने लगा.
शादीशुदा होने के बाद भी बिंदिया को डेट कर रहे थे विनोद
विनोद मेहरा के साथ इन्होंने कई फिल्में की. विनोद मेहरा और बिंदिया की जान-पहचान फिल्मों से ही हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई, ये पता भी नहीं चला. विनोद अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर बिंदिया को डेट करने लगे. बिंदिया को भी इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा था कि विनोद पहले से शादीशुदा है, लेकिन कहा जाता है कि इश्क छुपाए नहीं छुपता. खबर फैली और विनोद की पत्नी तक ये बात जा पहुंची.
लेकिन ये बात तो तब और बिगड़ गई. जब इनकी एक करीबी द्वारा ये पता चला कि दोनों ने 1980 में ही चोरी-चोरी शादी कर ली थी और साथ रहते थे. छिप छिप के साथ रहते थे, कभी होटल में तो कभी शूटिंग के बहाने किसी दूसरी जगह. हालांकि, इसके बाद विनोद मेहरा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था.
जेपी दत्ता से ऐसे बढ़ी नजदीकी
बताते हैं कि इस दौरान विनोद मेहरा की पहली पत्नी के भाइयों द्वारा बिंदिया को धमकी भी मिलती थी, जिसकी वजह से वो शूटिंग पर भी नहीं जा पाती थी. तभी उनकी जिंदगी में जाने-माने डायरेक्टर जेपी दत्ता उनके लिए हारे का सहारा बनकर आए. जब बिंदिया अपनी पर्सनल परेशानियों की वजह से परेशान थीं तब जेपी दत्ता का साथ उन्हें अच्छा लगने लगा. अब काम से होने वाली मुलाकात, बिना काम होने लगी और धीरे-धीरे बिंदिया की जेपी दत्ता के साथ खबरें सरेआम हो गईं. विनोद मेहरा ने जिस तरह अपनी पहली पत्नी को धोखा दिया था उसी तरह बिंदिया ने विनोद को दिया.
विनोद मेहरा से शादी के 4 साल बाद यानी 1984 में दोनों ने तलाक ले लिया. विनोद से अलग होने के बाद उन्होंने जेपी दत्ता से 1985 में दूसरी शादी रचा ली, हालांकि ये शादी उन्होंने भागकर ही की. क्योंकि उनके घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. इसका मुख्य कारण जेपी दत्ता की उम्र थी. बिंदिया ने दूसरी बार भी परिवार से बगावत की और चुपके से शादी रचा ली. शादी से अब इनकी दो बेटियाँ हैं, निधि और सिद्धि।
बिंदिया शादी के कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग बिलकुल छोड़ दी और पति का साथ देने लगीं. फिल्मों के डायरेक्शन में वो पति की मदद करने लगी . इसके साथ ही उन्होंने कॉस्टयूम डिजाइनिंग का काम शुरू किया. उन्होंने रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर जैसी कई एक्ट्रेस के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किए. फिलहाल बिंदिया अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर ही काम करती हैं.