Headlines

मिथुन उन दिनों स्ट्रगलर थे। वो रोज़ एक निश्चित समय पर पाली हिल स्थित वीडियो गेम की एक दुकान के बाहर खड़े हो जाते थे। उसी वक्त योगिता बाली अपनी फिएट कार से उस दुकान के सामने से गुज़रा करती थी। और ये रोज़ की बात थी। योगिता बाली उस वक्त एक स्थापित अदाकारा थी।

  • शिवेंद्र तिवारी

मिथुन उन दिनों स्ट्रगलर थे। वो रोज़ एक निश्चित समय पर पाली हिल स्थित वीडियो गेम की एक दुकान के बाहर खड़े हो जाते थे। उसी वक्त योगिता बाली अपनी फिएट कार से उस दुकान के सामने से गुज़रा करती थी। और ये रोज़ की बात थी। योगिता बाली उस वक्त एक स्थापित अदाकारा थी। वो पाली हिल इलाके में ही रहती थी। योगिता बाली ने शुरुआत में तो मिथुन पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब मिथुन रोज़ उसी जगह आकर खड़े होने लगे और वहां से गुज़रते वक्त योगिता को घूरने लगते तो योगिता को वो बड़ा अजीब लगने लगा। वो सोचने लगी कि इस लड़के की शिकायत उन्हें पुलिस में करनी चाहिए। लेकिन एक दिन वो लड़का योगिता को नहीं दिखा। उसने वहां खड़े होना बंद कर दिया। तीन-चार साल गुज़र गए। योगिता को वो लड़का याद भी नहीं रहा।

मगर एक दिन वो लड़का एक पार्टी में दोबारा योगिता बाली को मिला। उसे देखते ही योगिता को याद आ गया कि ये वही लड़का है जो कुछ साल पहले पाली हिल की उस दुकान पर खड़ा होकर उन्हें घूरा करता था। योगिता को पता चला कि इस लड़के का नाम मिथुन है और ये बहुत बेहतरीन एक्टर है। किसी ने योगिता को भी उस पार्टी में मिथुन से इंट्रोड्यूज़ कराया। मिथुन ने जिस ढंग से उस दिन योगिता से बात की वो उन्हें बहुत पसंद आया। फिर तो ये अक्सर मिलने लगे। और कुछ ही वक्त बाद ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी बन गए। कुछ फिल्मों में इन्होंने साथ काम भी किया। गुज़रते वक्त के साथ इन दोनों का रिश्ता और गहरा हुआ। अब ये सिर्फ दोस्त ना थे। प्रेमी-प्रेमिका बन चुके थे।

एक दफा मिथुन और योगिता बाली एक फिल्म की शूटिंग के लिए ऊंटी गए। मिथुन को ऊंटी बहुत पसंद आया। योगिता को भी ऊंटी अच्छा लगा था। मिथुन ने योगिता से कहा कि शादी के बाद हम अपना घर यहीं पर बनाएंगे। योगिता को भी मिथुन का ऊंटी में शिफ्ट होने का आईडिया पसंद आया। जब ये पूरी तरह से कन्फर्म हो गया कि मिथुन और योगिता बाली शादी करेंगे ही तो योगिता ने फिल्में साइन करना बंद कर दिया। वो जल्द से जल्द शादी करके फैमिली लाइफ में सेटल्ड होना चाहती थी। और ये योगिता का अपना फैसला था। मिथुन ने उन पर फिल्में छोड़ने का कोई दबाव नहीं बनाया था। आखिरकार 21 जुलाई 1982 को मिथुन और योगिता बाली ने शादी कर ली। वो शादी मिथुन के फ्लैट पर हुई थी। यूं तो वो एक रजिस्ट्री मैरिज थी। पर एक पंडित की मौजूदगी में बाकायदा फेरे भी हुए थे।

मिथुन और योगिता बाली की शादी से शुरुआत में मिथुन के माता-पिता बहुत खुश नहीं थे। उन्हें शक था कि पता नहीं योगिता बाली जो कि एक एक्ट्रेस है, वो अच्छी बहू बन पाएगी भी कि नहीं। लेकिन कुछ महीनों बाद जब उन्होंने योगिता बाली को अच्छी तरह से जान लिया तो उनकी सारी दिक्कतें भी खत्म हो गई। हालांकि योगिता बाली के लिए मिथुन संग शादी करना इतना भी आसान नहीं था। ये योगिता बाली की दूसरी शादी थी। साल 1976 में योगिता बाली ने किशोर कुमार से पहली शादी की थी। मगर दो साल बाद ही किशोर कुमार से उनका तलाक हो गया था। जिस वक्त मिथुन व योगिता बाली का अफेयर शुरू हुआ था उस वक्त तक किशोर कुमार से उनका तलाक नहीं हुआ था।

किशोर कुमार को जब पता चला था कि उनकी पत्नी योगिता बाली का मिथुनके साथ अफेयर चल रहा है तो उन्हें बड़ा गुस्सा आया। उन्होंने मिथुन के लिए गाने से इन्कार कर दिया। पर चूंकि मिथुन उस वक्त तेज़ी से उभर रहे थे तो उनके गीत गाने के लिए कोई तो गायक चाहिए ही था। तो ऐसे में इंडस्ट्री में तब संघर्ष कर मोहम्मद अज़ीज़, शब्बीर कुमार और सुदेश भोसले जैसे गायकों के लिए रास्ता खुला। उस दौर में बप्पी लाहिरी जी संग भी मिथुन का बढ़िया तालमेल बना। बप्पी लाहिरी ने उस दौर की मिथुन की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों का म्यूज़िक दिया था। और उन फिल्मों में गाने भी गाए थे।

जहां मिथुन के लिए वो वक्त बहुत शानदार था तो वहीं योगिता बाली के लिए उस वक्त कई मुश्किलें खड़ी हो गई थी। मिथुन संग उनकी शादी खतरे में आ चुकी थी। उस वक्त मिथुन के कई दूसरी एक्ट्रेसेज़ संग अफेयर की खबरों से मीडिया के गॉसिप कॉलम्स भरे जाने लगे। उसी वक्त ऐसी खबरें भी आई थी कि मिथुन और श्रीदेवी एक-दूजे को पसंद करते हैं। और दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली है। यहां तक कहा गया था कि मिथुन ने श्रीदेवी से ये कहकर शादी की है कि वो जल्द ही योगिता बाली से तलाक लेकर अलग हो जाएंगे। जबकी उस वक्त तक योगिता अपने बड़े बेटे मिमोह को जन्म दे चुकी थी। श्रीदेवी संग मिथुन की शादी की खबरों ने बहुत ज़ोर पकड़ा था तब। मगर इनकी पुष्टि कभी नहीं हो सकी।

उस दौरान एक इंटरव्यू में योगिता बाली ने कुछ ऐसी बातें कही थी जो लोगों को बहुत अजीब लगी थी। लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा था कि योगिता ने ऐसा कुछ भी कहा होगा। योगिता बाली ने इंटरव्यूवर से कहा था,”मेरे पति कभी मुझे किसी और औरत के लिए धोखा नहीं देंगे। मुझे नहीं पता आप समझ पा रहे हैं कि नहीं। लेकिन मैं अपनी इस छोटी सी दुनिया में बहुत-बहुत खुश हूं। और मैं ये किसी दबाव में या मजबूरी में नहीं, अपने दिल से कह रही हूं कि अगर मेरे पति श्रीदेवी या किसी भी दूसरी महिला से शादी करना चाहेंगे तो मैं उस शादी को स्वीकार करूगी।”

योगिता बाली ने ये भी कहा था,”मुझे पता है इन बातों पर यकीन कर पाना मुश्किल है। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है। मैं ये सब अपने पति और अपनी खुद की खुशी के लिए करना पसंद करूंगी। दूसरी औरतें तो ऐसा कहने में भी घबरा जाएंगी। मगर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने पति से इतना प्यार करती हूं कि मैं उनकी खुशी के लिए उन्हें दूसरी शादी करने दे सकती हूं। अगर मैं उन्हें छोडूंगी तो ये मेरा नुकसान होगा। उनका नहीं।” मिथुन और योगिता की बाली की शादी में तब कई उतार-चढ़ाव ज़रूर आए थे। लेकिन किस्मत से उनका रिश्ता बच गया। दोनों ने एक बहुत सुखी पारिवारिक जीवन बिताया है और अब भी बिता रहे हैं। #MithunChakraborty #yogitabali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *