ईदगाह घोघर सहित शहर की 19 मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज
विंध्य भारत, रीवा
पूरे मुल्क की तरह रीवा में भी क़ुरबानी का प्रतीक ईद उल अजहा पर्व पूरी अक़ीदत मंदी एवं जोश व खरोश के साथ मनाया गया। शरीअत हिलाल तस्दीक़ कमेटी द्वारा तय वक्त के मुताबिक बीहर नदी के तट पर स्थित मुख्य ईदगाह घोघर सहित सभी 19 नमाज स्थलों में ईद उल-अज़हा की दो रकात वाजिब नमाज़ अदाकर मुल्क में अमन – चैन, भाईचारा, तरक्की, खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कमेटी के सेक्रेटरी एड. महमूद खान ने बताया कि घोघर स्थित मुख्य ईदगाह घोघर में तय प्रोग्राम के मुताबिक सुबह 8 बजे शहर काजी एवं शरीअत हिलाल तस्दीक़ कमेटी के सदर मुफ्ती मुहम्मद मुबारक अजहरी ने ईद उल अजहा की दो रकात नमाज अदा कराई । नमाज से पहले ईदगाह के मेंबर से अवाम को खिताब करते हुए शहर काजी साहब ने कहा कि क़ुरबानी का वास्तविक अर्थ केवल जानवर की क़ुरबानी से नहीं पूरा होता यदि आप किसी अपने भाई की मुसीबत में अपना वक्त निकाल कर उसकी मदद और हौसला अफजाई के लिए खड़े हैं तो वह भी क़ुरबानी ही है। किसी नेक मकसद के लिए अगर आपकी कोशिश से क़ौम का भला हो रहा है तो वह भी क़ुरबानी का ही हिस्सा है। नमाज के बाद शहर काजी साहब ने परवरदिगार की बारगाह में गिड़गिड़ा कर मुल्क में अमन-चैन खुशहाली के साथ क़ुरबानी क़ुबूल करने, हज यात्रा में गए हाजियों के हज क़ुबूल करने की दुआ मांगी । ईदगाह के अलावा केंद्रीय जेल सहित शहर की 18 मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज वहां के मुकामी पेश इमामों ने अदा कराई । रीवा जिले के कस्बाई इलाकों में भी ईद उल अजहा का त्योहार पूरी अक़ीदत मंदी से मनाया गया । त्योहार को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने कमेटी द्वारा दिए गए मांग पत्र के अनुरूप समस्त आवश्यक प्रबंध किए शहर एवं जिले में क़ुरबानी का सिलसिला 3 दिन तक चलेगा।
ईद उल-अज़हा का त्योहार शांति एवं सद्भाव पूर्वक संपन्न होने पर शरीअत हिलाल तस्दीक़ कमेटी के सदर एवं शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मुबारक अजहरी,नायब सदर हाफिज अहमद हुसैन, सेक्रेटरी एड. महमूद खान खजाँची अनस अब्बासी, जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद नजीर खान, वरिष्ठ सदस्य हाजी डॉ. अनीस सिद्दीकी, हनीफ मंसूरी, मोइनुद्दीन शेख, मोहम्मद मकसूद, हाजी निजाबत, शौकतउल्लाह खान, अली अहमद, मोहम्मद आबाद खान, समीउल्लाह खान बब्बू, मुजीबउद्दीन सिद्दीकी, निजामुद्दीन अंसारी, शौकत अली आदि ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन के समस्त अधिकारियों, हिंदू मुस्लिम भाइयों के प्रति शुक्रिया का इजहार किया है।