परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान
विंध्य भारत, रीवा
परिवहन विभाग द्वारा आर टी ओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्कवाड रीवा, परिवहन चेकपोस्ट हनुमना, परिवहन चेक पोस्ट चाकघाट पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की निरंतर चेकिंग की जा रही है।जिसमें अप्रैल एवं मई में 434 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी नहीं पायी गई। जिनपर मोटरयान अधिनियम के अनुरूप कार्यवाही करते हुए 2 लाख 54 हजार 500 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। हाई कोर्ट के आदेशानुशार पूरे प्रदेश भर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए जाँच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें परिवहन विभाग के साथ साथ थाना यातायात एवं जि़ले के सभी थानो पर भी जाच अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं उसके बावजूद वाहन संचालक अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। अब परिवहन महकमा भी इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है और लगातार अभियान चलाकर लोगों से आग्रह कर रहा है कि अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा ले अन्यथा कार्रवाई होगी।