Headlines

मनगवां मे अपराधो का बोलवाला दिन दहाडे चल रही है दनादन गोली महज दो माह के अन्दर लूट गोली चालन हत्या के प्रयास के घटनाओ मे उछाल


नशीली सीरप, सट्टा, शराब पैकारी, का कारोबार हर मुहल्ले चौराहे मे सरेआम


रीवा।। मनगवां थाना क्षेत्र में लगातार अपराधों का ग्राफ तेज गति से बढ़ रहा है जिसका मुख्य कारण है कि यहां पर जगह-जगह अवैध शराब की पैकारी के साथ हर मोहल्ले चौराहों पर नशीली कफ सिरप एवं गांजा शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है जिसके चलते लोग नशा खरीद कर नशा करते हैं और बड़े गंभीर अपराधे का अंजाम देते हैं वहीं मनगवां बस स्टैंड एवं बस्ती के चौराहो में खुलेआम सट्टा बाजार चल रहा है सट्टा बाजार के चलते भी अपराध बढ़ रही हैं यहां पर खुलकर सट्टा की पट्टी काटी जा रही है और लाइन लगाकर खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहे हैं नशा और सट्टा के काले कारोबार के चलते एक बार फिर से लंबे समय के बाद मनगवां थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ का शेयर उछाल मे है आज सुबह रविवार बेलवा हाईवे में युवक को गोली मारकर 50 हजार की लूट घटना वारदात के बाद यहां की कानून व्यवस्था हिल गई है महज कुछ महीनो के अंदर बैंकों से पैसा निकाल कर आने वाले लोगों के साथ – साथ पेट्रोल टंकी में तेल भरा कर सेल्समेन पर गोली चालन करके लूट घटना अंजाम का वारदात के साथ चोरी की घटनाएं भी थोक स्तर पर हुई है चोरी और लूट की घटनाएं से एक बार फिर से मनगवां का नाम हाई रिस्क एडवांश लिस्ट में गिना जा सकता है यदि यही हाल यहां पर रहा आया और यहां की पुलिस कानून व्यवस्था को दुरुस्त न कर पाई तो आने वाले समय में यहां के लोगों के लिए परेशानी बढ़ेगी यहां के लोग इन दोनों दहशक के डर से गुजर रहे हैं उन्हें लूट और गोली चलन की घटना को लेकर डर पैदा कर रखी है यहां के लोगों ने घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के आला अफसरो से गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *