रीवा जिले के मनगवां थाना के बेलवा हाईवे में आज सुबह एक बाइक में तीन लोग सवार होकर नकाबपोश बदमाशों हमने एक युवक गोली मारकर ₹50000 ल घटना की अंजाम दी है इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बताया जाता है कि आज रविवार को सुबह नरेंद्र विश्वकर्मा नाम का युवक उमरी गांव से मनगांव ट्रैक्टर में फर्नीचर की लकड़ी बेचने आया था और लकड़ी बेचकर बाइक से घर वापस जा रहा था इसी बीच तीन अज्ञात नकाब पोस्ट बदमाशों युवक को गोली मारकर जब में रखे ₹50000 रुपए की लूट कर ली है युवक के सीने के बगल में गोली लगी है वही सर में भी पिस्टल के पाठ से चोट पहुंचाई गई है गनीमत अच्छी रहेगी जिस ट्रैक्टर से लकड़ी बेचने युवक गया था वह ट्रैक्टर थोड़ा ही आगे रहा और जैसे ही गोली की आवाज ट्रैक्टर वाले को सुनाई दी ट्रैक्टर वापस आकर ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने युवक की जान बचाई कोई गंभीर हालत में घायल रिंकू विश्वकर्मा को संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है वही इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया है बताया जाता है कि इस तरह की घटना इसी स्थान के पास बेलवा पेट्रोल पंप में भी दो युवकों पेट्रोल पंप में पेट्रोल डाल कर सेल्समैन के ऊपर गोली से फायर किया था जिससे कि बदमाशों के द्वारा चलाए गए गोली से सेल्समेन बाल बाल बच्चा था लेकिन अभी तक बदमाश नहीं पकड़े गए वही मंगवा में बैंक से पैसा निकाल कर जाने वाले लोगों से भी कई लूट हो चुकी हैं लेकिन एक भी आरोपी नहीं पकड़ेंगे इसके पहले भी यहां पर लूट और हत्या के प्रयास की घटनाएं हो चुकी है लेकिन नकाबपोश बदमाश नहीं पकड़े गए परिणाम स्वरुप लगातार किस तरह की घटनाएं बढ़ रही है वही मांगा पुलिस ने बताया है की घटना को लेकर जांच की जा रही है
✒️शिवेंद्र तिवारी