Headlines

चि_ी लिखते रहो …कुछ नहीं होगा साहब ?

मऊगंज के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी परेशान अपने ही डॉक्टर से

विशेष संवाददाता, रीवा

मऊगंज समुदाइक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी अपने यहां पदस्थ पीजीएमओ महिला संविदा चिकित्सक से काफी परेशान है। वह अपने अधिकारी की सुनती नहीं है मनमानी तरीके से गायब हो जाती है जिससे कई बार चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाती है। पहले भी वह कार्यवाही के लिए अपने अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं लेकिन उनके पत्र की कोई सुनवाई ही नहीं होती है ऐसे में अब खंड चिकित्सा अधिकारी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।
नया मामला डॉक्टर रेखा सिंघल के अचानक अनुपस्थिति का है। बताया गया है कि वह रात्रि कालीन ड्यूटी में अनुपस्थित नहीं जिससे व्यवस्थाओं में दिक्कत हुई। इस संबंध में उन्होंने सीएमएचओ रीवा को पत्र लिखा है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस डी कोल ने पत्र में बताया है कि उन्हें यहां पर आवास भी आवंटित है लेकिन वह अक्सर ही बिना सूचना दिए और अपने आवास में ताला लगाकर चली जाती हैं। जब रहती भी है तो मरीजों को नहीं देखती हैं। बीते 14 जून की रात्रि में अचानक एक बलात्कार का मामला इलाज के लिए अस्पताल आया था लेकिन चिकित्सक के न होने के कारण एसडीएम द्वारा मुझे खरी खोटी सुनाई गई। इन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर मैडम डॉक्टर रेखा सिंघल से कुछ कहा जाए तो वह अनावश्यक बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न करती है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने पहले भी डॉक्टर रेखा सिंघल की शिकायतें लिखित तौर पर की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैसे भी अपनी कार्यशैली के लिए वह पहले से ही चर्चाओं में रही है। कहां जाता है कि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत का कोई असर पडऩे वाला नहीं है क्योंकि उनके ऊपर राजनीतिक संरक्षण पर्याप्त है। अलबत्ता आम आदमी की परेशानी और बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *