Headlines

राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो गया शहर का प्राचीन मिडिल स्कूल, 80 साल से उन्नयन की बाट जोह रहा चोपड़ा स्कूल

सबसे बड़ा खेल मैदान इसी विद्यालय के पास, किसी जमाने में चलता था इस स्कूल का नाम
रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

विशेष संवाददाता, रीवा

शासकीय सीनियर बेसिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा बिछिया रीवा लगभग 80 वर्ष पुराना विद्यालय है एवं अभी भी विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। उक्त विद्यालय बिछिया स्थित अखाड़ घाट के पास है। यहां पूर्व में इस विद्यालय का बहुत नाम चलता रहा है यहां बिछिया उपरहटी, तरहटी, कुठुलिया, महाजन टोला, रानी तालाब आदि क्षेत्रों के छात्र अध्ययन करते रहे हैं द्य अभी भी जितने पुराने लोग हैं, अगर उनसे पूछा जाए कि आप किस विद्यालय में पढ़े हैं तो वह यही कहेंगे कि चोपड़ा विद्यालय में हम अध्ययन करते रहे हैं जो बहुत ही अच्छा विद्यालय उस जमाने में रहा है द्य आज उस विद्यालय के पुरा छात्र बड़े प्रशासनिक पदों में भी रह चुके हैं। चोपड़ा विद्यालय के अंतर्गत लगभग 4 एकड़ शासकीय भूमि खेल ग्राउंड उपलब्ध है, अभी भी इस ऐतिहासिक विद्यालय में फुटबॉल मैच क्रिकेट का मैच खेला जाता है जो आसपास के एवं शहर के खिलाड़ी यहां खेलते हैं।
चोपड़ा विद्यालय के पुरा छात्र आबाद खान ने बताया कि इस विद्यालय में पूर्व सांसद व महाराजा रीवा स्व मार्तंड सिंह जूदेव मुख्य अतिथि हुआ करते थे। महाराजा पुष्पराज सिंह मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पूर्व में रह चुके हैं, वर्तमान में उनके बेटे विधायक है द्य और भी कई जनप्रतिनिधि इस विद्यालय में अतिथि के रूप में कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं, लेकिन इस विद्यालय का या इस क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है कि लगभग 80 वर्ष पुराने उक्त विद्यालय का पूर्व माध्यमिक से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के रुप में अभी तक उन्नयन नहीं हुआ। ख़ास बात यह है कि उक्त विद्यालय के बगल में रहने वाले जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े पदों में रह चुके हैं, लेकिन आज तक किसी ने उक्त ऐतिहासिक विद्यालय की ओर ध्यान नहीं दिया। उक्त विद्यालय में चुनाव के समय कई पोलिंग बूथ बनते हैं एवं राजनेता से लेकर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी निरीक्षण में आते हैं द्य इस मामले में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्थानीय निवासी आबाद खान ने रीवा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को लक्ष्मण बाग संस्थान में चोपड़ा विद्यालय के उन्नयन हेतु स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है द्य इस दौरान मांग की गई है कि उक्त विद्यालय को हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जाए । इसके अलावा बालक सीएम राइज विद्यालय शहर रीवा में नहीं है, केवल दो कन्या विद्यालय को शहर में सीएम राइज विद्यालय बनाया गया है, इसलिये चोपड़ा विद्यालय के उन्नयन से आसपास के क्षेत्र के छात्र छात्राओ को फायदा होगा। रीवा में एवं बहुत से छात्र-छात्राओं को शासकीय विद्यालयों में एडमिशन तक नहीं मिल पाता, वह प्राइवेट विद्यालयों में भारी भरकम फीस देने को मजबूर होते हैं । लोगो ने कहा है कि है कि रीवा शहर के अन्य विद्यालय चाहे वह घोघर का हाई स्कूल हो , चाहे वह समान विद्यालय का हाई स्कूल , कई विद्यालयों का उन्नयन कर दिया गया है लेकिन इस विद्यालय की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। इस बीच मांग की गई है कि ऐतिहासिक चोपड़ा विद्यालय को भी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में उन्नयन कराकर पिछड़े क्षेत्र को भी एक अच्छा विद्यालय मिल जाएगा एवं उन बच्चों का भी भविष्य संवर जाएगा जो कमजोर और निर्धन वर्ग के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *