- शिवेंद्र तिवारी

किस्मत में लिखा है….तो क्या खाक मिलेगा….जी हां यही हुआ है पाकिस्तान टीम के साथ। पाकिस्तान कि टीम को इस टी20 विश्वकप सुपर आठ में जगह बनाने के लिए यूएसए का आयरलैंड के खिलाफ हारना जरूरी था लेकिन बारिश के कारण मैच ही नही हो सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिये गये। इसी एक अंक के पाते ही यूएसए के पांच अंक हो गये और वह अपने ग्रुप से सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर गये और पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2024 से बाहर हो गया है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को और यूएसए ने पाकिस्तान को इस टी20 विश्वकप से बाहर करके सुपर आठ के मुकाबलों को आसान बना दिया है। सबको पता है न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमें चुनौती पेश करने वाली टीमें हैं लेकिन इस टी20 विश्वकप ये दोनों टीमें अब सुपर आठ में दिखाई नहीं देंगी।
यूएसए के लिए क्या ही कहें! क्या गजब का जुझारूपन दिखाया है और एक समय तो टीम इंडिया को भी मैच में फंसाये हुए थे। इस टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। यूएसए के लिए इतना ही काफी है कि एक चिङिया ने बाज का शिकार कर दिया है। यह टी20 विश्वकप जब भी याद किया जाएगा तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के लिए याद किया जाएगा। बाबर आजम अब बाहर आजम बन चुके हैं। पाकिस्तान के लिए इस विश्वकप से बाहर होने का सबसे बङा कारण सन्यास से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर का यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर था जिसमें उन्होंने बेहद घटिया गेंदबाजी की थी और 18 रन लुटाए थे। टीम यूएसए को सुपर 8 में पहुंचने की बहुत-बहुत बधाई और पाकिस्तानी टीम को अलविदा