Headlines

पति से नाराज होकर जहर खाने वाली महिला की अस्पताल में मौत

नगर प्रतिनिधि, रीवा

महिला के पति राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पूरी घटना मोबाइल के कारण हुई है। मेरे तीनों बच्चे घर में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। खेलते-खेलते आपस में झगडऩे लगे। पत्नी घर का काम कर रही थी। बच्चों के झगड़े को देखकर गुस्से में आकर मोबाइल तोड़ दिया। फिर मैं काम में व्यस्त हो गया। पति से नाराज महिला ने तीन बच्चों समेत खुद भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पति राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि काम में व्यस्त हो गया
महिला के पति राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि काम में व्यस्त हो गया। थोड़ी देर में पत्नी तीनों बच्चों को लेकर कहीं बाहर चली गई। कुछ देर बाद लौटकर जब घर आई तो सभी की हालत खराब थी। उसी दौरान बड़े बेटे आदर्श ने बताया कि बच्?चों की मां ने खुद जहर खाकर हम सभी को भी जहर खिला दिया है, जिसके बाद चारों को हम अस्पताल लेकर आ गए।
तीन बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं
घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है। लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि उसके तीन बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें आदर्श कुशवाहा, अर्पित कुशवाहा और ज्योत्षना कुशवाहा शामिल हैं।
बताया गया है कि बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक हर संभव प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल चलाने अथवा मोबाइल में गेम खेलने के आदी होते जा रहे हैं जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ आंखें भी खराब हो रही हैं और शायद इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिता बच्चों से मोबाईल छीना होगा और उसकी यही सोच बड़ी घटना को अंजमा दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *