विशेष संवाददाता, रीवा
तरहटी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान नगर निगम के दो कर्मचारियों की रविवार शाम मौत हो गई थी। पूरे मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों और परिजनों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है। जहां नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन सफाई मित्र संगठन की प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर आयुक्त संस्कृति जैन को ज्ञापन सौंप अपनी मांगे रखी हैं। मृतकों के परिजनों ने आयुक्त से मुआवजे और नौकरी की मांग भी की है।
घटना रविवार रात की है। जहां तरहटी मोहल्ला निवासी विनोद चौरसिया अपने साथी राजकुमार नाहर के साथ कॉलोनी में सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए गया था। इस दौरान एक युवक अचानक टैंक में गिरकर डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने भी टैंक में छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों युवक डूब गए थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
परिजनों का आरोप है कि पूरे मामले में मकान मालिक ने लापरवाही बरती है। परिजनों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर गए। तब तक सेप्टिक टैंक साफ करवाने वाला मकान मालिक घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया था। जबकि उन्हें घटना की जानकारी अस्पताल के जरिए मिली।