- शिवेंद्र तिवारी

सतना। शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोप है की ऑटो चालक और उसके साथियों पर है। घटना की शिकायत जैतवारा थाना में दर्ज की गई है। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, नाबालिग कौन है और वह स्टेशन परिसर में क्या करने गई थी, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गत रविवार रात की है। जैतवारा पुलिस ने जीरो पर कायमी कर डायरी सतना जीआरपी को भेज दी है। जैतवारा पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि रविवार रात वह सतना रेलवे स्टेशन पर थी। उसे एक ऑटो वाला अपने साथ ले गया था। ऑटो चालक के साथ उसका एक साथी भी था। पहले ऑटो चालक ने उससे रेप किया, फिर उसके साथी ने भी दरिंदगी की।
घटना के बाद रात में वह पैदल चलते हुए जैतवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में जा पहुंची थी।ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस पीड़िता को थाना ले आई और महिला पुलिस अधिकारी बुला कर उसकी शिकायत दर्ज की गई।
सतना जीआरपी पुलिस ने बताया कि जैतवारा थाना से डायरी मिली है। जांच शुरू कर दी गई है। स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।