Headlines

जिला बदर का कुख्यात अपराधी अनिमेष सिंह चढ़ा पुलिस के हाथ

नगर प्रतिनिधि, रीवा

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के कुशल मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक भूमेश्वरी चौहान को प्राप्त मुखबिर सूचना पर सउनि. लखन नामदेव टू आईसी के नेतृत्व में बिछिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी अनिमेष सिंह उर्फ अनी पिता घनश्याम सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी कृष्णानगर थाना बिछिया जिला रीवा का जो जिला दण्डाधिकारी रीवा के दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 54/जिला बदर/2024 आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2024 के माध्यम से जिला रीवा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना की राजस्व की सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया था जिसे मुखबिर सूचना पर कृष्णानगर से गिरफ्तार किया जाकर थाना बिछिया में राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश न्यायालय किया जाता है। उक्त कुख्यात अपराधी के बिरूद्ध थाना बिछिया शहर के थाना सिविल लाइन जिला रीवा में वर्ष 2010 से अब तक लूटपाट, डैकैती की तैयारी, गुण्डागर्दी घर में घूसकर कर मारपीट, तोडफ़ोड़ शराब पीने के लिए जबरन पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करना, जुआं खेलने जैसे भा.द.वि. के 12 माईनर एक्ट के 01 जा.फौ. कार्यवाही के 02 सहित कुल 15 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिवर्ष सैकड़ों से ज्यादा अपराधियों को जिले के बाहर का रास्ता दिखाया जाता है कि लेकिन हकीकत यह है कि ५० फीसदी से ज्यादा अपराधी अपने ही जिले के इर्द-गिर्द घूमते हैं। इतना ही नहीं पुलिस के कमजोरी के कारण कई ऐसे भी जिला बदर के आरोपी हैं जो निश्चिंत होकर अपने घर में रहकर ऐस फरमाते हैं इस बात की जानकारी संबंधित थाना के पुलिस को रहती है लेकिन कतिपय कारणों के चलते जिला बदर के आरोपियों की धर-पकड़ करना उचित नहीं समझते। कई बार देखने को मिलता है कि जिला बदर के आरोपियों द्वारा ही अपने शहर अथवा गांव में संगीन अपराध को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *