श्रमिकों के सैप्टिक टैंक में डूबते ही मकान मालिक घर में थाला लगाकर मौके से हुआ फरार
मृतकों के परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया आरोप
नगर प्रतिनिधि, रीवा
रीवा के बाणसागर कॉलोनी में एक मकान में सेप्टिक टैंक साफ करने गए दो युवक टैंक में डूब गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। समान थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि तरहटी मोहल्ला निवासी विनोद चौरसिया अपने साथी राजकुमार नाहर के साथ कॉलोनी में सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए गया था। इस दौरान एक युवक अचानक टैंक में गिरकर डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने भी टैंक में छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों युवक डूब गए। पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही पूरी घटना की जांच की जा रही है।
परिजनों का आरोप है कि पूरे मामले में मकान मालिक ने लापरवाही बरती है। परिजनों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर गए। तब तक सेप्टिक टैंक साफ करवाने वाला मकान मालिक घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया था। जबकि उन्हें घटना की जानकारी अस्पताल के जरिए मिली।