मामला गढ़ थाना क्षेत्र के लौरी गांव का, पुलिस कर रही जांच
विशेष संवाददाता, रीवा
जिले में एक दुल्हन से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि वो दूल्हा ही है जिसके साथ शादी की रस्में पूरी हुई थीं। शादी के सात दिन बाद जब पति की सच्चाई दुल्हन को पता चली तो उसने विरोध किया तो दूल्हे ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। किसी तरह पीडि़ता ने माता-पिता को फोन किया जिसके बाद माता-पिता बेटी के ससुराल पहुंचे और अपने साथ लेकर वापस आए।
पूरा मामला रीवा के गढ़ इलाके का है यहां रहने वाले वाली युवती का विवाह लौरी गांव के रहने वाले वीरेन्द्र द्विवेदी के साथ 20 अप्रैल 2024 को हुआ था। 21 अप्रैल को अपनी गृहस्थी के सपने लेकर ससुराल पहुंची लेकिन उसके सपने ज्यादा दिनों तक नहीं टिके। 27 अप्रैल को एक महिला घर पहुंची और उसने बताया कि वो उसके पति की पहली पत्नी है। पीडि़ता ने इसका विरोध किया और घर से बाहर आई तो पति व उसके परिजन उसे पकडक़र जबरदस्ती घर के अंदर ले गए।
पति ने किया रेप
पीडि़ता को घर के अंदर ले जाने के बाद पति ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। इसके बाद पीडि़ता ने पिता को फोन कर सारी सच्चाई जिसके बाद माता-पिता रिश्तेदारों के साथ उसके घर पहुंचे और उसे घर वापस लेकर आए। जिसके बाद महिला ने पहले थाने में इसकी शिकायत की थी और अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।