- शिवेंद्र तिवारी
कोई अगर पूछे कि जसप्रीत बुमराह कौन था, तो बताना कि जीत की संभावना को 8% से 100% में तब्दील करने वाला योद्धा था। जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसी का नतीजा रहा कि 120 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 113/7 पर रुक गई। जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में और 19वें ओवर में सिर्फ 3-3 रन दिए। सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में बाबर आजम (13) को स्लिप में कैच करवाया। इसके बाद 44 गेंद पर 31 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को 15वें ओवर में बोल्ड मारा। 19वें ओवर में इफ्तिखार अहमद (5) को दीप में अर्शदीप सिंह के हाथों कैच करवाया। Vindhya Bharat Live के साथ जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत की बधाई दीजिए।
