Headlines

T20 WC कौन हैं पाकिस्तान को धूल चटाने वाले सौरभ नेत्रवालकर? राहुल- उनादकट के साथ भारत के लिए U-19 WC खेल चुके है।

✒️शिवेंद्र तिवारी
Shivendr@_Tiwari 9179259806

सुपर ओवर में पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की और खूब एक्स्ट्रा रन लुटाए । वहीं, अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवालकर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पाकिस्तान को सिर्फ 13 रन बनाने दिया और साथ ही इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भी भेजा। यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-ए के मैच में 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को सुपरओवर में हराकर इतिहास रच दिया। यह मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी। कप्तान > मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके तरह मैच सुपर ओवर में पहुंचा। अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी।

सुपरओवर में क्या हुआ?
सुपर ओवर में पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की और खूब एक्स्ट्रा रन लुटाए । वहीं, अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवालकर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पाकिस्तान को सिर्फ 13 रन बनाने दिया और साथ ही इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भी भेजा । यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ ने सुपरओवर से पहले अपने कोटे के चार ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवर में मात्र 18 रन खर्च किए थे और मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के दो विकेट भी झटके थे। अमेरिका के लिए वह मैच विनर बनकर उभरे। हालांकि, यह बात जानकर आपको आश्चर्य होगा कि सौरभ भारत के लिए भी अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं। हालांकि, बेहतर मौके के लिए उन्होंने अमेरिका का रुख किया था। आइए उनकी कहानी जानते हैं…

मुंबई में हुआ था सौरभ का जन्म
32 साल के सौरभ ने सुपरओवर में गजब की गेंदबाजी की और 19 रन नहीं बनाने दिया। बाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज सौरभ का जन्म 1991 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने 2008-09 कूच बेहार ट्रॉफी में छह मैचों में 30 विकेट लिए थे। इसके बाद उनका चयन 2010 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ था। विश्व कप से ठीक पहले वह दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहेथे।

केएल राहुल के साथ अंडर-19 विश्व कप खेल चुके
इसके बाद न्यूजीलैंड में हुए 2010 अंडर-19 विश्व कप में सौरभ- केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल के साथ टीम इंडिया का हिस्सा रहेथे। हालांकि, उस अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम प्लेऑफ राउंड से बाहर हो गई थी। अंडर-19 विश्व कप 2010 में सौरभ ने छह मैचों में नौ विकेट लिए थे। 25 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वहीं, उनका इकोनॉमी रेट 3.11 का रहा था। सौरभ के अलावा बाकी तीन खिलाड़ियों ने तो सीनियर टीम इंडिया में जगह बना ली, लेकिन सौरभ चूक गए। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी समेत बाकी भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया। हालांकि, कुछ बेहतर पाने के लिए वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और तब से अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह अमेरिकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

मुंबई के लिए रणजी और विजय हजारे खेल चुके
सौरभ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू 2013-14 में किया था। 22 दिसंबर 2013 को उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। वहीं, लिस्ट- ए क्रिकेट में सौरभ ने 27 फरवरी 2014 को मुंबई के लिए डेब्यू किया था। तब वह इस टीम से विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। सौरभ पेशे से सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने मुंबई के एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिलहाल ओरेकल कंपनी में जॉब भी कर रहे हैं। जनवरी 2018 में सौरभ ने अमेरिकी टीम में जगह बनाई। तब वह इस टीम से 2018-19 आईसीसी विश्व टी20 अमेरिका क्वालिफायर > टूर्नामेंट में खेले थे। अक्तूबर 2018 में ही सौरभ अमेरिकी टीम के कप्तान बन गए। 2019 में उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी टीम की कप्तानी की। सौरभ के नाम अमेरिका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला फाइव विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड है।

सौरभ नेत्रवालकर का क्रिकेट करियर
सौरभ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अमेरिका के लिए 48 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 78 विकेट और टी20 में 29 विकेट हैं। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 32 रन देकर पांच विकेट है, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 12 रन देकर पांच विकेट है। उनके नाम एक फर्स्ट क्लास मैच है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। वहीं, 80 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 117 विकेट लिए हैं। ओवरऑल लीग और अंतरराष्ट्रीय टी20 को मिलाकर उनके नाम 29 मैच हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *