Headlines

जब साल 2007 में हॉलीवुड के रिएलिटी शो बिग ब्रदर में एक्ट्रेस जेड गुडी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी। उस वक्त दुनियाभर में शिल्पा शेट्टी की बहुत चर्चा हुई थी। और इत्तेफाक से शिल्पा शेट्टी उस रिएलिटी शो की विजेता के तौर पर भारत वापस लौटी थी।

शिल्पा शेट्टी उस वक्त सोलह साल की थी जब इन्होंने पहली दफा लिम्का के लिए मॉडलिंग की थी। आज शिल्पा शेट्टी 49 साल की हो चुकी हैं और अब फिल्मों से दूर अपने पति व बच्चों संग एक पारिवारिक जीवन गुज़ार रही हैं। शिल्पा के जीवन से जुड़े दो विवाद ऐसे हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहे। पहला वो जब साल 2007 में हॉलीवुड के रिएलिटी शो बिग ब्रदर में एक्ट्रेस जेड गुडी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी। उस वक्त दुनियाभर में शिल्पा शेट्टी की बहुत चर्चा हुई थी। और इत्तेफाक से शिल्पा शेट्टी उस रिएलिटी शो की विजेता के तौर पर भारत वापस लौटी थी।

उस शो में कुछ ऐसा भी हुआ था जब अक्षय कुमार संग उनका रिलेशन चर्चाओं में आ गया था। ये बात तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एक वक्त पर रिलेशन में थे। कहा जाता है कि शिल्पा अक्षय को लेकर बहुत सीरियस थी। और वो चाहती थी कि अक्षय संग उनका रिलेशन आगे बढ़े। यानि शिल्पा अक्षय संग शादी करने के ख्वाब भी देखने लगी थी। हालांकि बाद में अक्षय और शिल्पा का ब्रेकअप हो गया। कहा जाता है कि बिग ब्रदर में शिल्पा की एक साथी प्रतियोगी ने शिल्पा से बातों-बातों में उनसे कुछ ऐसा पूछ लिया जो बहुत अजीब था। हालांकि शिल्पा ने अपने उस साथी प्रतियोगी के सवाल का बिना असहज हुए जवाब दिया।

शिल्पा से पूछा गया था कि किस उम्र में उनके साथ वो सब हुआ था। शिल्पा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उस वक्त उनकी उम्र 22 साल थी। ये खबर जब मीडिया में आई तो बहुत से लोगों ने अंदाज़े लगाने शुरू कर दिए। उन अंदाज़ों के मुताबिक जिस वक्त शिल्पा की उम्र 22 साल रही होगी उस वक्त तो वो अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में थी। इन बातों को और ज़्यादा बल इस वजह से भी मिला क्योंकि साल 2000 में शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार पर आरोप लगाया था कि अक्षय ने उन्हें इस्तेमाल करके छोड़ दिया। अक्षय कुमार से जब शिल्पा के आरोपो के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने भी उन आरोपों को खारिज नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *