
रीवा की अंशिमा पटेल बनी डिप्टी कलेक्टर , प्रियल यादव असमंजस में
वह तीन वर्षों से इंदौर और भोपाल में रहकर तैयारी कर रही थीं। अंशिमा के पिता ने बताया कि तीसरे अटेम्प्ट में उसका सिलेक्शन हुआ है। पिछले दो प्रयासों में उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया। इससे वह थोड़ी निराश थी। मां ने उसे मोटिवेट किया। बेटी पढ़ाई के लिए घर से दूर रहती थी। पढ़ाई में डिस्टर्ब न हो इसलिए हम केवल दिन में दो बार ही उसे फोन करते थे। बचपन से ही वह बहुत जिम्मेदार थी। हमें हमेशा से ही उसकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। अंशिमा के पिता धनेश कुमार पटेल और माता नमिता पटेल दोनों सरकारी शिक्षक हैं।प्रियल यादव मप्र लोकसेवा आयोग 2021 में 6वीं रैंक पर आने वाली प्रियल यादव असमंजस में हैं। प्रियल ने हैट्रिक लगाई है। 2019,2020 के बाद 2021 की मप्र लोकसेवा आयोग परीक्षा में भी उनका सिलेक्शन हुआ है। प्रियल अभी डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के पद पर इंदौर में काम कर रही हैं। जबकि मप्र लोकसेवा आयोग 2021 के रिजल्ट में डिप्टीकलेक्टर की पोस्ट पर सिलेक्शन हुआ है। मां की इच्छा हैकि बेटी वर्तमान पद पर रहे। पिता चाहते हैं कि बेटी डिप्टीकलेक्टर की पोस्ट पर जॉइन करें। माता-पिता की इच्छा के बीच टॉपर बेटी फिलहालअसमंजस है कि क्या करें