Headlines

विन्ध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान समारोह में बोले डिप्टी सीएम – ऐसे आयोजनों से बढ़ेगा विंध्य का मान

  • शिवेंद्र तिवारी

रीवा, नई पीढ़ी को देश प्रेम के जज्बे के साथ सेना में जाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से
स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट मुंबई एवं सत्यार्थी फिल्म्स रीवा के संयुक्त तत्वावधान पर 5 जून 2024 को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ‘विन्ध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के मुख्यातिथि में किया गया। इस गरिमामयी समारोह में मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल, कॉर्पोरेट जगत के पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, कर्नल पी गंगा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं कर्नल ज्ञानेंद्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सेवा के सीनियर वेटरन ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह ने की। स्नेहा इवेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर एवं आयोजक विष्णु मिश्रा ने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम भारतीय सेवा के अमर शहीदों के परिजनों को पूरी तरह से समर्पित रहा।
दर्शकों के साथ आमंत्रित अतिथियों की संवेदना को छूने वाले इस आयोजन में मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश प्रेम की भावना का प्रचार प्रसार करते हैं और युवाओं के भीतर सेना में जाने की ललक पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विंध्य का मान बढ़ेगा। बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल ने कहा कि सत्यार्थी फिल्म और स्नेहा इवेंट के इस भव्य आयोजन में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि विंध्य में बहुत संभावनाएं हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने स्नेहा इवेंट्स के विष्णु मिश्रा और सत्यार्थी फिल्म की डॉक्टर आरती तिवारी व सत्येंद्र सेंगर को बधाई दी। कहा जब-जब रीवा उन्हें बुलाएगा तब-तब वे ऐसे आयोजनों में वरीयता से शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में वे पहली बार शामिल हुई हैं और पूरे कार्यक्रम के दौरान कई बार उनकी आंखें भीगती भी रहीं। उन्होंने कहा कि वीर नारियों की उपस्थिति में फिल्म प्रदर्शन के दौरान और मंच पर उन वीर नारियों के आगमन से वे भावुक हो गई थीं। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम ने उनकी आत्मा को छुआ। विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वे कॉर्पोरेट जगत के आदमी हैं। मगर जब आयोजकों ने उन्हें सेना को समर्पित इस कार्यक्रम में बुलाया तब वे खुद को आने से नहीं रोक सके। कहा देश प्रेम की भावना को जगाने वाले भविष्य के ऐसे कार्यक्रमों में वह जरूर आएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय सेवा के सीनियर वेटरन ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह ने सेना में विंध्य के योगदान को रेखांकित किया। कहा कि नई पीढ़ी को सेना से जोड़ने वाले इस तरह के आयोजन और भी होने चाहिए, जिसमें सेना से जुड़े हुए लोगों को विभिन्न संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ बैठाना चाहिए। इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल पी गंगा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा कर्नल ज्ञानेंद्र सिंह मंच पर विराजमान रहे। आयोजन का सफल संचालन डॉक्टर आरती तिवारी के साथ सत्येंद्र सेंगर व विजय बहादुर सिंह ने किया। दर्शक दीर्घा की प्रथम पंक्ति में विराजमान अमर शहीदों के परिजनों में शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद सूबेदार कर्णवीर सिंह के पिता मेजर रवि प्रताप सिंह और मां मिथिलेश सिंह , वीर चक्र विजेता अमर शहीद लांस नायक दीपक सिंह के पिता सुधाकर सिंह और उनके बड़े भाई प्रकाश सिंह, अमर शहीद मेजर आशीष दुबे के पिता डॉ शिवकुमार दुबे और माता श्रीमती गीता दुबे, अमर शहीद लांस नायक सुधाकर सिंह की पत्नी श्रीमती दुर्गा सिंह व उनके पिता मानेंद्र सिंह,
सेना मेडल विजेता अमर शहीद कालू प्रसाद पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती श्यामकली पांडे, भतीजे रामसागर पांडे, अमर शहीद सिपाही राम सजीवन जायसवाल की पत्नी श्रीमती देववती जायसवाल, पुत्र उदय जायसवाल, अमर शहीद सिपाही अवधेश सिंह तोमर की बेटी श्रीमती तुलसी सिंह, अमर शहीद नायक कन्हैया लाल सिंह की पत्नी श्रीमती सुधा सिंह, सपरिवार अमर शहीद नायक बाबूलाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती राज दुलारी सिंह सपरिवार, अमर शहीद उमेश शुक्ला की पत्नी श्रीमती सरोज शुक्ला और उनके भाई राम उजागर पांडे और अमर शहीद सब इंस्पेक्टर बंशीधर तिवारी की धर्मपत्नी अपने पुत्र मकरध्वज तिवारी के साथ विराजमान रहीं।
कार्यक्रम के दौरान संगीत प्रभाव के लिए मनोज बैरिहा उपस्थित हुए जिन्होंने प्रदर्शित फिल्मों में पार्श्व संगीत दिया था।
सभागार में रिदम ग्रुप के डॉ विनोद तिवारी के अलावा लोक गायिका मणिमाला सिंह और रेखा सिंह के साथ श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती सुधा सिंह, कवित्री डॉक्टर सरिता सलिल और ज्योत्सना सिंह मझियार उपस्थित रहीं, आयोजन में कई पूर्व सैनिकों में कैप्टन के एस परिहार, संजय सिंह, लखेश्वर सिंह, दिवाकर सिंह, देवेंद्र सिंह चूंद के अलावा विन्ध्य क्षेत्र के गणमान्य नागरिक डॉक्टर मनमोहन सिंह, सेंगर हेल्थ ड्रामा सेंटर, बृजेंद्र सिंह होटल लैंडमार्क, अनिरुद्ध सिंह होटल शार्क इन, श्रीपाल शर्मा हार्वर्ड इंग्लिश स्कूल, रितेश केशरवानी शिवम डिजिटल, अभिनेत्री अंजलि पयासी , वरिष्ठ समाजसेवी रमेश नागर, प्रशांत सिंह लखनवाह जनपद सदस्य रामपुर, भगत सिंह तोमर चार्टर्ड अकाउंटेंट, बहादुर सिंह आर्मी ट्रेनर बहादुर फिजिकलअकैडमी रीवा, अवधेश तिवारी, विंध्यांचल सोशल ग्रुप इंदौर, आलोक त्रिपाठी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरो, अर्चना कुशवाहा राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त समाजसेविका के अलावा आनंद सोंधिया, रौनक कुमार, युवा समाजसेवी श्रेयांश मिश्रा भोपाल, राजा भैया पुष्पराज सिंह, उमेश कुशवाहा, शंकर सिंह नैना इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
आयोजक विष्णु मिश्रा ने कार्यक्रम में सभी सहयोगी जनों रमेश सिंह चेयरमैन स्टार ग्रुप सतना, श्रेयांश समदड़िया, युवा उद्योगपति समदड़िया ग्रुप, डॉ. ऋतु सिंह चेयरमैन संस्कृति मानव सेवा संस्थान गुजरात, डॉ. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह कंट्री हेड एशिया शिपिंग दिल्ली इत्यादि गणमान्य नागरिकों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तहे दिल से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *