Headlines

रीवा की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूद के कर ली आत्महत्या

नीट की परीक्षा में असफल होने के बाद उठाया है शायद यह कदम

विशेष संवाददाता, रीवा

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में रीवा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। नेशनल एलिजिबिलिटी का एंट्रेंस टेस्ट में कम नंबर आने पर परेशान रीवा की बेटी वागीशा ने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजन कोटा से शव लेकर रीवा आ रहे हैं जहां उसका ग्रह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा के मढ़ी कुढिला गांव में रहने वाले विनोद तिवारी की 18 वर्षीय बेटी वागिशा तिवारी दो साल पहले 11वीं कक्षा में पढऩे के दौरान ही कोटा चली गई थी और नीट की तैयारी कर रही थी। 4 जून को नीट का रिजल्ट आया था, जिसमें छात्रा को कम नंबर आए थे, तभी से वो परेशान थी। बुधवार शाम को उसने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।
उसके कूदने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वागीशा मां और अपने छोटे भाई के साथ कोटा में पढ़ाई करने गई थी। वह कोटा के पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 503 में रहती थी। छोटा भाई 11वीं का छात्र था और कोटा में ही रहकर वह भी जेईई की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को छात्रा का नीट का रिजल्ट आया था।
वागीशा को 700 में से 320 नंबर प्राप्त हुए थे। रिजल्ट में कम नंबर मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में थी। बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे छात्रा की मां अपने कमरे में सो रही थी। उसी दौरान छात्रा बिल्डिंग से कूद गई। बिल्डिंग से कूदने की जानकारी पुलिस ने वागिशा के पिता को दी। पिता विनोद तिवारी रीवा के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। विनोद तिवारी ने बताया कि बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है। दो दिन पूर्व ही फोन पर वागिशा से बातचीत हुई थी। उसने नीट के रिजल्ट में मिले कम मार्क्स मिलने की जानकारी दी थी।
शायद वह डिप्रेशन में थी। इसके लिए मेरे द्वारा मोटिवेट करते हुए यह कहा गया की बेटे यह फर्स्ट अटैंप है। वगीशा होनहार छात्रा थी, लेकिन अचानक उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से मन काफी व्यथित है। परिजन बेटी का शव लेकर वे रीवा आ रहे हैं। देर रात वे ग्राम गढ़ के कटरा पहुंचेंगे। इसके बाद शुक्रवार की सुबह वागिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *