Headlines

पांच दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले ये है बॉलीवुड के मशहूर पहले तीन खान…..

शिवेंद्र तिवारी

अगर बॉलीवुड के खान की बात करें तो किंग खान शाहरुख़, भाईजान सलमान और आमिर खान का चेहरा ही हमारे सामने आता है| पर क्या आप जानते हैं के इन अभिनेताओं से पहले भी 3 खान ऐसे हुआ करते थे जिनका बॉलीवुड में बोलबाला हुआ करता था| और इन्ही 3 खानों मे शामिल थे फिरोज खान, संजय खान और अकबर खान जिन्होंने एक दो नही बली पूरे 5 दशकों तक इंडस्ट्री पर अपने दमदार अभिनय से राज किया है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन्ही 3 खान के बारे में बताने जा रहे हैं|

25 दिसंबर, 1939 को जन्मे अभिनेता फिरोज खान अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़े थे और ऐसे में एक वक्त परिवार की काफी सारी जिम्मेदारियों का भार भी इन्ही के कंधों पर आ गया था| ऐसे में इन्होने पढाई को कम उम्र में ही छोड़ दिया और कुछ कामों में खुद को आजमाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी खुद को आजमाने की सोची| और यहाँ पहले इन्हें काफी वक्त तक अच्छी फ़िल्में नही मिली पर वक्त के साथ इन्हें अच्छी फ़िल्में मिली और यही से इनकी किस्मत भी पलटी|

3 जनवरी 1941, को जन्मे संजय खान अभिनेता फिरोज खान के ही भाई है| संजय के फिल्म करियर की बात करें तो ये ६० और ७० के दशक में काफी सक्रीय रहे थे और इन्होने भी एक से बढकर एक फ़िल्में अपने नाम दर्ज की थी| इनके करियर की कुछ बेहद प्रमुख फ़िल्मों में ‘एक फूल दो माली’ और ‘दस लाख’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल रही| वहीँ ‘इंतकाम और ‘शर्त’ जैसी एक्शन फिल्मों के जरिये भी इन्होने दर्शकों के दिलों में खा जगह बनाई|

अपने दो भाइयों की तरह अकबर जहां भी इंडस्ट्री के बेहद जाने माने अभिनेता रहे जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़ी फ़िल्में दी| 7 जुलाई 1949 को जन्मे अकबर खान नें फिल्म ‘अनजान राहे’ के जरिये फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफल डेब्यू किया था और अपने फ़िल्मी करियर में इन्होने इसके बाद कई एक से बढकर एक फ़िल्में दी जिनमे आकर्षक, हादसा, कला धन गोर लोग और ताजमहल : हे इंटरनल लव स्टोरी जैसी फ़िल्में शामिल रही| और इनकी यह ताजमहल फिल्म भारत के साथ साथ पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी रही|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *