पत्नी और 2 मासूमों के साथ रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
शिवेंद्र तिवारी

जबलपुर।। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली. बुधवार सुबह रेलवे कर्मचारी ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ मौत को लगे लगा दिया. पूरी फैमिली ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली है. पूरीर घचना भेड़ाघाट के ग्राम सिहोदा का है. घटना की जानकारी मिलते ही भेडाघाट और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नरेंद्र चढ़ार रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारी थे. उन्होंने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ यह आत्मघाती कदम उठाया. ट्रेन के सामने कूदे चारों ने खुदकुशी कर ली. एक बेटी 6 साल तो दूसरी बेटी महज 3 महीने की थी. फिलहाल खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.सीएसपी बरगी सुनील नेमा ने बताया कि मृतक अपने ननिहाल के गांव में मां और परिवार के साथ रहता था। आर्थिक रूप से चढ़ार परिवार सक्षम था। खुद का घर और गाड़ी भी थी। गांववासियों के अनुसार नरेंद्र मिलनसार व्यक्ति था। गत दिवस वह ड्यूटी पर भी नहीं गया था। उसकी दोनों बहनों का विवाह शहपुरा में हुआ है। संभवता पारिवारिक कारणों से उसने आत्मघाती कदम उठाया है। रेलवे ट्रैक के पास उसकी मोटर साइकिल भी मिली है। युवक परिवार सहित आत्महत्या करने के लिए घर से निकला था। संभवता सुबह करीब पांच बजे सामूहिक आत्महत्या की गई है।