शिवेंद्र तिवारी

सिरमौर – आर्मेड फोर्स में सेवा देते भारतीय सेना के हवलदार स्वदीप कुमार मिश्रा का बीती रात दिल्ली के आर्मी हास्पिटल रेफरल एवं रिसर्च केन्द्र में निधन हो गया।।
कुछ महीनों से उनका लीवर खराब हो गया था। गत तीन माह से वे दिल्ली के आर्मी हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में भर्ती थे। जहां उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया गया था । चिकित्सकों के अथक प्रयास के वावजूद नहीं बचाया जा सका। बीती रात दिल्ली के आर्मी हास्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई।
सेना द्वारा उनका शव गृहग्राम बेलवा सुर सरी सिंह लाया जा रहा है। कल यानी 4 जून को सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसमें सेना के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
शहीद स्वदीप कुमार मिश्रा अपने पीछे पत्नी दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए है।
शहीद की मौत की खबर सुनकर उनके गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है।