Headlines

भाजपा उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को 193374 मतों से हराया भाजपा ने रचा एक नया इतिहास, तीसरी बार जीत कर जनार्दन ने बनाई हैट्रिक

लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की रही लीड
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 से शुरू हुआ था मतगणना का काम, शाम 5 बजे तक चला

विशेष संवाददाता, रीवा

लोकसभा क्षेत्र रीवा में 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज मंगलवार 4 जून को मतगणना का कार्य संपन्न हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने रीवा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए लगातार तीसरी बार जीत हासिल की और लगातार जनार्दन मिश्रा तीसरी बार लंबे मतों के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती नीलम अभय मिश्रा को एक लाख 93 हजार से ज्यादा मतों से हराकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक बुद्ध सेन पटेल तीसरे स्थान पर रहे। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस बार रीवा लोकसभा क्षेत्र में 50 फीसदी से कम मतदान हुआ था। कुल 9 लाख 11 हजार के आसपास ही लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था।
मतगणना के शुरुआती दौर से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया था और जब पहली मतगणना के परिणाम आई थी तो 1597 मतों का अंतर था। इसके बाद यह अंतर बढ़ा और अंतिम दौर तक बढ़ता ही चला गया। अंत में जब मतगणना का कार्य संपन्न हुआ तब तक भाजपा प्रत्याशी की 1 लाख 93 हजार 374 से अपनी जीत दर्ज कराई।
किसको मिले कितने मत
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रीवा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने 193374 हजार मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। श्री मिश्र को कुल 477459 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीमती नीलम अभय मिश्रा को 284085 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को 117221 मत प्राप्त हुए। रीवा संसदीय क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। अन्य उम्मीदवारों में इंजीनियर देवेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी को 4076 मत, रामगोपाल सिंह पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक को 3509 मत, रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी को 2160 मत, बिपिन सिंह पटेल राष्ट्रीय हिन्द एकता दल को 1806 मत प्राप्त हुए।
रीवा लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवारों अरूण तिवारी मिंटू को 1113 मत, अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय को 1551 मत, जनार्दन मिश्रा को 2295 मत, दयाशंकर पाण्डेय को 4610 मत, प्रसन्नजीत सिंह को 3313 मत, इंजीनियर रामकुमार सोनी को 3873 मत तथा रोशनलाल कोल को 4122 मत प्राप्त हुए। नोटा को 6936 मत प्राप्त हुए। लोकसभा क्षेत्र में डाकमत पत्रों सहित कुल मतों की संख्या 919647 रही।
अधिकृत प्रवेश पत्र धारी ही पहुंच सके थे परिसर के अंदर
मतगणना केन्द्र में केवल अधिकृत प्रवेश पत्रधारियों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया। वाहनों को भी जाँच-पड़ताल के बाद परिसर में प्रवेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतगणना प्रक्रिया की लगातार निगरानी की। अधिक तापमान को देखते हुए मतगणना केन्द्र शीतल पानी एवं शीतल पेय पदार्थों की समुचित व्यवस्था की गई।
कलेक्टर ने मतगणना कक्षों का लगातार भ्रमण किया। मतगणना के दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के नेतृत्व में मतगणना केन्द्र परिसर में सुरक्षा बलों एवं यातायात कर्मियों की तैनाती रही।
कलेक्टर ने जताया आभार
लोकसभा निर्वाचन में रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतदान एवं मतगणना कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सौंपे गए उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न कराई। कलेक्टर ने मतगणना के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सभी पुलिस अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के जवानों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने मतगणना संपन्न कराने के लिए तैनात मतगणना कर्मियों, पत्रकारों तथा निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनार्दन मिश्रा को दिया प्रमाण पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचित प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल तथा अन्य जनप्रतिनधि उपस्थित रहे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में
लोकसभा निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। सुबह 5.30 बजे उम्मीदवारों तथा निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। मतगणना केन्द्र में विधानसभावार बनाए गए गणना कक्षों में प्रात: 8 बजे से मतगणना आरंभ हुई। डाक मतपत्रों तथा ईटीपीबीएस की मतगणना पृथक कक्ष में की गई। मनगवां विधानसभा क्षेत्र में 15 टेबिलों तथा शेष सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबिलों में मतगणना की गई। प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद इनकोर पोर्टल तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को प्राप्त मतों को ऑनलाइन दर्ज किया गया। मीडिया सेंटर तथा कम्युनिकेशन सेंटर से मतगणना के संबंध में अद्यतन जानकारियाँ लगातार उपलब्ध कराई गईं। ईव्हीएम की मतगणना पूरी होने के बाद 5 मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान मतगणना से किया गया। प्रेक्षकों द्वारा अनुसंशा के बाद परिणाम घोषित किया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, आईजी एमएस सिकरवार तथा डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भी मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह जीत जनता को समर्पित : जर्नादन
लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक बनाने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा ने इस जीत को एक बार फिर रिमही जनता के नाम समर्पित किया है। इन्होंने कहा कि रीवा जिले की जनता ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के पक्ष में मतदान किया था वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने जो योजनाएं संचालित की उसे जनता काफी लाभान्वित हुई थी और भाजपा से उनका दिली रिश्ता बन गया था। उसी का परिणाम है कि जनता ने पूर्व की भांति पर्याप्त स्नेह दिया है। इन्होंने अपनी जीत के लिए प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के अतिरिक्त रीवा विधायक उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जिला संगठन इकाई तथा समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्राण प्रण से समर्पित रहेंगे।

One thought on “भाजपा उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को 193374 मतों से हराया भाजपा ने रचा एक नया इतिहास, तीसरी बार जीत कर जनार्दन ने बनाई हैट्रिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *