Headlines

धारकुंडी जंगल में हुई लूट कांड में शामिल थे रीवा के दो बदमाश

स्थानीय लोगों के सहयोग से मिलकर करते थे लूटपाट और भाग आते थे रीवा

विशेष संवाददाता , रीवा

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे धारकुंडी थाना अंतर्गत कल्याणपुर के जंगल में गुटखा व्यापारियों से हुई लूटपाट का खुलासा मानिकपुर पुलिस ने किया है। इस मामले में खास बात यह है कि पकड़े गए चार आरोपियों में से दो आरोपी रीवा के शामिल है जो वहां के दो आरोपियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे और रीवा भाग आते थे।
घटना के संबंध में बताया गया है कि 25 में को सतना जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत धारकुंडी जंगल के पास गुटका व्यापारियों के साथ लूट हुई थी जो बिरसिंहपुर से वसूली कर मानिकपुर जा रहे थे। आरोपियों ने पहले गुटखा व्यापारियों की लगातार कई दिनों तक रेकी की, इसके बाद लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में हंसराज केसरवानी निवासी आर्य नगर माणिकपुर और दिलीप केसरवानी के साथ लूटपाट की घटना हुई थी और उनसे 3 लाख 43 हजार की रकम लूट ली गई थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस लगातार सक्रिय रही और चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसमें रीवा के दो शातिर लुटेरे शामिल थे।
इसमें यासीन हसन उर्फ हसीन उर्फ नूरुल हसन निवासी कन्या शाला घोघर के पास थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं अयूब खान उर्फ राहत पिता जुम्मन खान निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा को गिरफ्तार किया गया है । इसी प्रकार दो अन्य आरोपी नारायण कुमार निवासी वीरपुर मानिकपुर एवं रविकांत यादव सोनोरा थाना मानिकपुर को भी गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा के आरोपी अक्सर स्थानीय आरोपियों के साथ मिलकर लूटपाट करते थे और यहां से रीवा भाग जाते थे। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत कई असलहा भी बरामद हुए हैं वहीं लूटी गई रकम में से ढाई लाख के आसपास की बरामदगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *