शिवेंद्र तिवारी
2003 में हंगामा नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी। अगर आपको सिनेमा से प्यार है तो आपने यह फिल्म जरूर देखी होगी। आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना, परेश रावल स्टारर यह कॉमेडी फिल्म साल की हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस रिमी सेन थीं, जिनकी खूबसूरती और क्यूटनेस ने कई दिलों की धड़कनें तेज कर दी थीं। फिल्म की कहानी रिमी सेन के इर्द-गिर्द घूमती है।
रिमी सेन का शुरुआती जीवन
रिमी सेन का जन्म 21 सितंबर 1981 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। उनके माता-पिता ने उनका नाम शुभोमित्रा रखा था। रिमी को बचपन से ही फिल्मों का शौक था और उन्हें फिल्म एक्टर की जिंदगी काफी आकर्षक लगती थी।
रिमी बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखने लगी थीं। इसी सपने को मन में लेकर रिमी ने कोलकाता के विद्या भारती स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।
ऐसे आईं रिमी सेन मुंबई
पढ़ाई के साथ-साथ रिमी ने ओडिसी नृत्य के महान गुरु आलोक कानूनगो से नृत्य भी सीखा। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रिमी ने अपने परिवार को अभिनेत्री बनने के अपने सपने के बारे में बताया। लेकिन परिवार ने साफ मना कर दिया कि वे रिमी को फिल्म में काम नहीं करने देंगे। रिमी का दिल टूट गया। उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई है। ऐसे में उनके दादा उनका साथ देने आए और दादा की सलाह पर उनकी मां उनके संघर्ष में उनका साथ देने मुंबई आ गईं। इस तरह से शुरू हुआ उनका फिल्मी करियर आखिरकार साल 2000 में उन्होंने बंगाली फिल्म परोमितकर एक दिन से सिल्वर स्क्रीन पर अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि इस फिल्म में वह एक छोटे से रोल में नजर आईं, लेकिन दो साल बाद यानी साल 2002 में उन्होंने तेलुगु फिल्म नी थोडू कवाली के जरिए बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में एंट्री की। यह रिमी की आखिरी फिल्म थी इस फिल्म की सफलता ने रिमी की किस्मत बदल दी और उनका करियर उड़ान भर गया। इसके बाद उन्हें बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
अपने करियर के दौरान उन्होंने बड़ी और छोटी 22 फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म थैंक यू थी, जिसमें वह इरफान खान, बॉबी देओल और सुनील शेट्टी जैसे बड़े सितारों के साथ कॉमेडी करती नजर आई थीं। इसके बाद रिमी फिल्मों से गायब हो गईं।
रिमी सेन अब फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। और अपने कई इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा है कि वह फिर कभी एक्टिंग नहीं करेंगी क्योंकि वह अलग-अलग तरह के रोल करना चाहती थीं। लेकिन उन्हें सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में ही काम मिल रहा था और वह एक जैसे किरदार निभाकर बोर हो गई थीं।
रिमी सेन ने राजनीति में भी कदम रखा
फिल्मी करियर को अलविदा कहने के बाद रिमी सेन ने राजनीति में हाथ आजमाया और 2017 में बीजेपी में शामिल हो गईं। लेकिन कुछ दिनों तक बीजेपी में काम करने के बाद उन्होंने राजनीति में दिलचस्पी लेना बंद कर दिया। रिमी सेन इन दिनों कम ही चर्चा में रहती हैं।
लाइमलाइट से दूर रहती हैं रिमी
रिमी सेन की उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है और वो अभी भी सिंगल हैं। रिमी के फैंस जानना चाहते हैं कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं या नहीं। लेकिन जब से रिमी ने खुद को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखा है, तब से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
मेरठ मंथन को उम्मीद है कि रिमी सेन को कोई ऐसा ऑफर मिलेगा जिसे वो मना नहीं कर पाएंगी और वो फिल्मों में वापसी करेंगी।
