Headlines

परीक्षा परिणाम का विरोध करने वाली छात्रा हुई बेहोश

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में एमएससी फर्स्ट इयर का रिजल्ट घोषित हुआ। रिजल्ट में कुल 140 स्टूडेंट में 120 स्टूडेंट एक बिषय में फेल हो गए। जिसको लेकर छात्र-छात्राएं एनएसयूआई छात्र संगठन के साथ कॉलेज की प्राचार्य से मिलने पहुंचे। इसी दौरान प्राचार्य और छात्राओं के बीच जमकर कहा सुनी भी हो गई। नाराज प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को फटकार लगा दी। गर्मी और फेल होने की टेंशन के बीच एक छात्रा बेहोश हो गई। जिसे पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया गया। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब लगने पर उसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। पूरे मामले में प्राचार्य का कहना है कि छात्राओं ने कॉपी में जो लिखा है। उसी आधार पर उन्हें नंबर मिले हैं। इन छात्रों को स्पेलिंग तक नहीं आती। अगर छात्र- छात्राओं को रिजल्ट को लेकर शंका है तो री काउंटिंग के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *