Headlines

खटखरी में सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लगता है जाम, हो रही दुर्घटनाएं

✍️रिर्पोट–शिवेंद्र तिवारी

मऊगंज – खबर मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज अंतर्गत खटखरी से है जहां मुख्य मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण होने वाली दुघर्टनाओं से नागरिकों में रोष व्याप्त है। साथ ही अतिक्रमण के कारण नगर की खूबसूरती भी गायब होकर सड़कें भी सिकुड़ती जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके है, कि इन अतिक्रमणकारियों के कारण वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने की जगह ही नहीं मिल पाती है। पैदल चलने वालों को भी आगे बढऩे के लिए बीच सड़क का ही सहारा लेना पड़ता है। आलम ये है कि खटखरी में फैल रहे अतिक्रमण के मकडज़ाल ने खटखरी का हुलिया बिगाड़ रखा है। रात में चौड़ी दिखने वाली सड़कों का आकार इतना सिकुड़ जाता है कि चंद समय के लिए कोई वाहन खड़ा हो जाता है, तो दोनों तरफ वाहनों की कतार सड़क पर लग जाती है। ऐसी स्थिति में लोग जब पैदल सड़क से निकलते हैं, तो उन्हें असुरक्षित महसूस होता है। जबकि सोमवार और शुक्रवार बाजार के दिन मुख्य मार्ग से निकलने में काफी मशक्कत करना पड़ती है।

खटखरी बाजार की व्यवस्था हो चुकी बदहाल

खटखरी शाहपुर रोड के सबसे बुरे हालात है व्यापारियों द्वारा टीना टप्पण लगाकर सड़क पर अपना सामान रख देने से यहां से छोटे वाहनों के साथ चार पहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। यही नहीं सड़क किनारे हाथठेला खड़े कर अपना सामान बेचने वालों के कारण चार पहिया वाहन तो ठीक दो पहिया वाहन खड़ा करना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।

पार्किंग व्यवस्था नहीं

सड़क किनारे फुटपाथों पर बड़े दुकानदारों के साथ-साथ हाथठेला और नीचे बैठकर अपना व्यवसाय चलाने वालों का कब्जा रहता है। जिस कारण लोगों को अपने वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिल पाती है। मजबूर होकर लोगों को अपने वाहन दूर खड़े करने पड़ते है। इस तरह नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरती जा रही है। लेकिन प्रशासन और पुलिस द्वारा ठोस पहल कर व्यवस्था बनाने की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता।
देखना दिलचस्प है कि क्या मऊगंज एसपी इस मामले पर कोई महल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *