Headlines

देहदान कर अमर हो गए स्वर्गीय ब्रम्हचारी सिंह तोमर

लायंस क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित की

शिवेद्र तिवारी 

सतना। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्थान लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स की प्रेरणा से स्वर्गीय श्री ब्रम्हचारी सिंह तोमर जी ने 25 जून 2023 को देहदान का संकल्प लिया था। आज दिनांक 30 मई 2024 को, उनके दु:खद निधन के पश्चात, उनके परिवार ने पुण्य संकल्प को पूरा किया। संयोजक लायन पवन मलिक ने बताया कि लायंस क्लब ने मोतीराम आश्रम के अतुल दुबे के सहयोग से सतना मेडिकल कॉलेज में देह दान का पूर्ण संकल्प पूरा हुआ है। श्री ब्रम्हचारी सिंह तोमर जी के परिवार ने उनके देहदान के संकल्प को पूरा कर समाज के प्रति उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान किया है। इस पुण्य कार्य के माध्यम से स्वर्गीय श्री ब्रम्हचारी सिंह तोमर ने समाज के प्रति अपनी सेवा और समर्पण का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। लायंस परिवार के पवन मलिक, आलोक त्रिपाठी, संतोष सक्सेना, जयकुमार जैन, एड मकसूद अहमद, जसविंदर सिंह भाटिया ‘बब्बल’, धर्मेंद्र सेन, विनय त्रिपाठी, शैलेंद्र त्रिपाठी, केके द्विवेदी, संदीप पटेल, आशीष केसरवानी, योगेश शर्मा, जितेंद्र गर्ग, संजय मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, कैलाश कुमार अहिरवार, अनिल गर्ग, सौरव सिंह, विनायक तिवारी, ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके इस निःस्वार्थ कार्य के लिए साधुवाद दिया।

लायंस क्लब की प्रेरणा से 10 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया

लायन पवन मलिक ने बताया कि लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स की प्रेरणा से 10 लोगों ने देहदान का पुण्य संकल्प लिया है। यह संकल्प एक परिवार की तीन पीढ़ियों, यानी पद्मश्री बाबूलाल दाहिया, सुरेश दाहिया, और अनुपम दहिया की ओर से लिया गया। साथ ही, डॉ. सदाचारी सिंह तोमर, ब्रम्हचारी सिंह तोमर, देवलाल सिंह पटेल, कैलाश कुमार अहिरवार, अरुण भारतीय, छकौड़ी लाल अहिरवार, जय नारायण शर्मा ने अपने परिवार की सहमति से देहदान का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *