शिवेंद्र तिवारी

रीवा। जनपद सभागार रायपुर कर्चुलियान में संजय कुमार निगम एलडीएम रीवा की अध्यक्षता में बी एल बी सी की बैठक आहुत की गई इसमें वित्तीय साक्षरता पशु चिकित्सा विभाग एल एन आर एम विभाग मत्स्य विभाग उद्योग विभाग एवं कई बैंकों के बैंक प्रमुख उपस्थित रहे जिनकी की एलडीएम द्वारा अलग-अलग सभी की समीक्षा की गई श्री निगम ने कहा की लोकसभा चुनाव की वजह से बी एल बीसी नहीं हो पाई थी इसकी वजह से थोड़ी कार्य की प्रगति धीमी पड़ गई थी परंतु अब सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित हैं उनको गति देने की आवश्यकता है और किसी भी कार्यालय में अब कोई पेंडिंग कार्य नहीं रहेंगे जितने भी हितग्राही मूलक आवेदन आते हैं और यदि पात्र हैं तो उनको हर हालत में योजनाओं का लाभ देना आप लोगों का कर्तव्य है इसलिए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो यह बी एल बी सी होती है यह जिले के कलेक्टर महोदया के आदेश से होती है इसलिए हमारे आदेश की अवहेलना करना कलेक्टर के आदेश की अवहेलना मानी जाएगी जो इस मीटिंग में सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे और ना ही कोई सूचना उन लोगों के द्वारा दी गई उन लोगों को सख्त हिदायत दी गई यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा मीटिंग में आना अनिवार्य है जो नहीं आएगा उसके विरुद्ध उसके संस्था प्रमुख और कलेक्टर के पास शिकायत की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी गलती किसी के करने की हिम्मत ना हो मीटिंग में उपस्थित प्रमुख रूप से संतोष कुमार मिश्र जिला समन्वयक वित्तीय साक्षरता जिला रीवा इदरीश खान एनआरएलएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह और चिकित्सा विभाग ब्रांच हेड मध्यांचल ग्रामीण बैंक रायपुर कर्चुलियान दीपक मिश्रा उद्योग विभाग मत्स्य विभाग ऑडियो मैडम यूनियन बैंक रायपुर रायपुर कर्चुलियान उग्रभान दहिया बीसी सहित कई अन्य विभागों एवं बैंकों के बैंक प्रमुख उपस्थित रहे