शिवेंद्र तिवारी




मऊगंज जिले के तहसील हनुमना मे बिजली ऑफिस हनुमना का नगर परिषद अध्यक्ष सोनू (आशुतोष गुप्ता )एवं वार्ड क्रमांक 3 के समस्त जनता पार्षद के द्वारा बिजली ऑफिस का किया गया घेराव बता दे की विगत 12 दिनों से वार्ड क्रमांक 3 का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसमें दो फेस की सप्लाई पहुंच रही है और एक फेस की सप्लाई नहीं पहुंच रही है जिसके कारण आम जनता के घर पर वोल्टेज की सही सप्लाई न होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें की पानी की मोटर नहीं चल रही है कूलर पंखे सही ढंग से नहीं चल पा रहा है भीषण गर्मी में 46 डिग्री तक पारा जा रहा Back जिससे आमजन को घर में रहने में परेशानी व असुविधा हो रही है वही हनुमान बिजली ऑफिस के जे इ से बात करने पर उनके द्वारा यह बोलते हुए पलड़ा झाड़ लिया गया कि मेरे को आए हुए एक से डेढ़ महीने हुए यहां के बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं है A E एवं D E अधिकारियों से बात करने पर सतना से ट्रांसफार्मर मगाया जा रहा है शाम तक बदलने का आश्वासन दिया गया जनता द्वारा बोला गया कि अगर आज शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता तो तालाबंदी कर घेराव पुनः करेंगे